किसानों को मंडी भाव और मौसम की जानकारी देने के लिए काम कर रही है संस्था मोबाइल वाणी


मोबाइल वाणी किसानों को मौसम के साथ बोवनी, बरखनी, मंडी भाव की जानकारी आईवीआर और एसएमएस सेवा के माध्यम से दे रही है।


DeshGaon
नरसिंहपुर Published On :

आईवीआर सेवा के जरिए जागरूकता फैलाने वाली देश की जानी मानी संस्था मोबाइल वाणी मध्यप्रदेश के कई जिलों में काम कर रही है और अब यह संस्था नरसिंहपुर के साथ महाकौशल क्षेत्र में भी शुरुआत कर चुकी है।

नरसिंहपुर और नर्मदापुरम जिले के किसानों को नरसिंहपुर मोबाइल वाणी मध्यप्रदेश मोबाइल वाणी नियमित तौर पर मौसम और मंडी भाव और खेती-बाड़ी की सामयिक जानकारी दे रही है। सरकारी व्यवस्था में कुछ बदलाव के चलते क्षेत्र के किसानों को मौसम और खेती बाड़ी की सामयिक सलाह अब नहीं मिल रही थी ऐसे में यह सेवा बेहद अहम साबित हो रही है।

किसानों के लिए मोबाइल वाणी नरसिंहपुर और मध्यप्रदेश मोबाइल वाणी जिले के किसानों को मौसम और मंडी भाव के अलावा कृषि, फ़सल से जुड़ी सामायिक सलाह उपलब्ध करा रहा है। नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल और शिवपुरी आदि जिलों में कई जिलों में हजारों किसानों को रोजाना एसएमएस के माध्यम से स्थानीय मंडी में फसलों के भाव की जानकारी दी जा रही है।

रबी और खरीफ की फसल के लिए किसान किस तरह बुआई, बखरनी करें। किस तरह के उन्नत किस्मों के बीज का प्रयोग करें, किस तरह के खरपतवारों और कीटों के बचाव के लिए क्या आवश्यक है जिससे किसान लाभान्वित हो सकेंगे। इसके अलावा नकदी फसलों टमाटर, बैंगन और अन्य सब्जियों की फसल की जानकारी भी उपलब्ध होगी।

नरसिंहपुर मोबाइल वाणी बकरी, गाय, भैंस, कुक्कट पालन, मधुमक्खी पालन आदि की भी जानकारी उपलब्ध कराएगी ताकि जीवकोर्पाजन के उपायों को बेहतर तरीके से लोगों को बताया जा सके। नरसिंहपुर में मोबाइल वाणी की खास बात यह है कि उससे गांव, शहर, समुदाय, व्यापार, करियर आदि की जानकारी भी मिलेगी। वहीं करियर, मनोरंजन और शिक्षाप्रद सामयिक तथ्य भी लोग जान सकेंगे।

किसान और अन्य जन मोबाइल वाणी के नंबर 9540039658 पर फोन करके यह जानकारी ले सकेंगे। एक नंबर दबाकर लगातार चलने वाले। खबरों के क्रम में मौसम और मंडी भाव की जानकारी के अलावा कृषि की सामयिक सलाह आदि मिल सकेगी ।