VIDEO-PHOTOS: लापरवाही और जल्दबाज़ी ने कैसे कई जिंदगियों को तबाह किया


इस हादसे में एक बाईक सवार की गलती के कारण कई लोगों के जीवन खतरे में पड़ गए हैं। कंटेनर में सवार सभी लोग जहां गंभीर घायल हैं और वे आगे कई महीनों तक सामान्य रूप से काम नहीं कर सकेंगे तो वहीं कंटेनर की चपेट में आने से एक व्यक्ति फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। 


DeshGaon
राजगढ़ Updated On :

राजगढ़। जयपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर हुआ हादसा यातायात नियमों को तोड़ने और जल्दबाजी करने के कारण हुआ था। सामने से आ रहे एक बाईक सवार को बचाने के लिए  चालक ने कंटेनर को रोकना चाहा लेकिन वह कंटेनर पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सहित पचास फुट नीचे एक नाले में जा गिरा।

इस हादसे में एक बाईक सवार की गलती के कारण कई लोगों के जीवन खतरे में पड़ गए हैं। कंटेनर में सवार सभी लोग जहां गंभीर घायल हैं और वे आगे कई महीनों तक सामान्य रूप से काम नहीं कर सकेंगे तो वहीं कंटेनर की चपेट में आने से एक व्यक्ति फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

राजगढ़ हादसे की तस्वीरें

मोटरसाईकिल सवाल को बचाने के के दौरान कंटेनर अनियंत्रित होकर मुड़ा और इसकी चपेट में टायर का पंचर बनाने वाले की गुमठी भी आ गई। कंटेनर गुमठी को धकेलते हुए नाले में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने कंटेनर में चालक और क्लीनर और एक अन्य को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इसके बाद देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। आठ क्रेनों की मदद से रात करीब आठ बजे कंटेनर को नाले से बाहर निकाला जा सका। मौके पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा  भी पहुंचे वहीं  मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस का विशेष दल मौजूद रहा।

ऐसे हुआ हादसा… देर शाम हादसे का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कंटेनर तेज गति से आता नज़र रहा है। हाईवे पर कट प्वाइंट से क्रॉस होकर यातायात को देखे बिना पेट्रोल पंप की ओर लापरवाही से आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार को बचाने के दौरान  एकाएक कंटेनर अनियंत्रित हो गया और वह पंचर बनाने वाली गुमटी में टक्कर मारते हुए उसे अपने साथ लेकर नाले में गिर गया। ट्रक के आसपास दो-तीन मोटरसाइकिल भी पानी में डूबी हैं लेकिन रात तक उनका कोई पता नहीं चला था।

राजगढ़ हादसे की तस्वीरें

 

जानकारी के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उसी समय शहर के बाराद्वारी के रहने वाला शाहरुख अपनी पत्नी एवं बेटे को बाइक से भोपाल लेकर जाने वाले थे। उन्होंने पहले अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया व कॉर्नर पर रखी पंचर की गुमठी पर हवा भरवाने लगे। इसी दौरान कंटेनर बाइक सवार को बचाने के चलते सीधे गुमठी की ओर बढ़ा, उसे देखकर शाहरुख की पत्नी व बच्चे हट गए व गुमठी संचालक भी साइड में हो गए थे, लेकिन शाहरुख इसकी चपेट में आ गए और उनका एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया है। शाहरुख़ का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। ऐसे में संभवतः वे एक लंबे समय तक चलने-फिरने से मोहताज हो जाएंगे।

राजगढ़ हादसे की तस्वीरें

विधायक ने बायपास बनाने लिखा था पत्रः मोटरसाईकिल सवार की लापरवाही के अलावा इस इलाके में हो रही इन घटनाओं की एक बड़ी वजह यहां बायपास मार्ग न होना भी है।  बीते वर्ष ही विधायक बापूसिंह तंवर ने नेशनल हाईवे पर बायपास मार्ग बनाने की मांग को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा था, जिस पर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था, लेकिन आज तक शहर में बायपास बनाने की दिशा में कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी।



Related