राजगढ़ में सावरकर जयंती पर RSS स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन


पथ संचलन का लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया और यह पथ संचलन नगर भ्रमण करते हुए मंगल भवन पहुंचा, जहां इस पथ संचलन का समापन किया गया।


DeshGaon
राजगढ़ Published On :
rss rajgarh movement

राजगढ़। राजगढ़ में शनिवार शाम को सावरकर जयंती के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने घोष की धुन के साथ पथ संचलन निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत का 20 दिवसीय घोष वर्ग 13 मई से 3 जून तक राजगढ़ में संपन्न हो रहा है। इसी क्रम में शनिवार को राजगढ़ के पारायण चौक से आरएसएस का पथ संचालन निकाला गया जिसमें घोष की धुन के साथ कदम ताल मिलाकर स्वयंसेवक नगर में निकले।

पथ संचलन का लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया और यह पथ संचलन नगर भ्रमण करते हुए मंगल भवन पहुंचा, जहां इस पथ संचलन का समापन किया गया।



Related






ताज़ा खबरें