मांडू के बजाय धार उतरा सीएम चौहान का हेलीकॉप्टर, भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग का करेंगे शुभारंभ


सड़क मार्ग से पहुंचेगे मांडू, तीन दिन तक भाजपा के नेताओं को दिया जाएगा मंत्र।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
mp cm chauhan in dhar

धार। धार की पर्यटन नगरी मांडू में होने जा रहे भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के सत्र का शुभारंभ करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार पहुंच गए हैं।

पहले सीएम का हेलीकॉप्टर मांडू में उतरने वाला था, किंतु अचानक हुए बदलाव के बाद एकाएक शुक्रवार सुबह धार के डीआरपी लाइन में हेलीकॉप्टर उतरवाने की व्यवस्था की गई।

यहां पर सीएम का स्वागत स्थानीय नेताओं ने किया जिसके बाद वाहनों का काफिला सीधे मांडू पहुंच गया है, जहां पर जहाज महल में होने जा रहे प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे।

सीएम यहां पर सत्र का शुभारंभ व संबोधन के बाद ग्वालियर की ओर निकल जाएंगे। जहां से शाम के समय सीएम पुन मांडू के सत्र को संबोधित करने आएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम अब दो बार मांडू में आएंगे।

वाटरप्रूफ टेंट भी बनाया –

भाजपा संगठन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के मौसम को देखते हुए होटल के परिसर में ही वाटरप्रूफ टेंट का डोम बनाया गया हैं, जो पूरी तरीके से वातानुकूलित रहेगा।

मांडू में होने जा रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछले माह पचमढ़ी में होना था, तब वहां पर तेज बारिश के चलते प्रशिक्षण को बाद में मांडू में आयोजित करने का फैसला लिया गया था।

ऐसे में बारिश के कारण प्रशिक्षण प्रभावित नहीं हो, इसको लेकर पहले से ही ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। प्रशिक्षण वर्ग की पूरी जिम्मेदारी के लिए 20 समितियां बनाई गई है, इन समिति के कार्यकर्ता ही प्रशिक्षण के दौरान अपनी सेवाएं देंगे।

समिति के कार्यकर्ताओं के पास प्रमुख रुप से आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, जल व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी।

पुलिस की गाड़ियां लगातार करेगी भ्रमण –

प्रदेश के मुखिया सहित केंद्र के मंञी मंडल में प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा का पूरा जिम्मा दो एडिशनल एसपी के पास ही रखा गया है।

धार के एडिशनल एसपी मुख्य कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। वहीं समीप के जिले से आ रहे एएसपी बाहरी सुरक्षा की ओर निगरानी रख रहे हैं।

मांडू में हो रहे आयोजन के चलते उज्जैन से पुलिस की दो कंपनियां गुरुवार रात आ चुकी है। धार में सुरक्षा की दृष्‍टि से अतिरिक्त बल भी मिला है, वहीं धार के 10 डीएसपी, 22 टीआई सहित 400 का पुलिसबल तीन दिनों के लिए मांडू में ही तैनात रहेगा।

पुलिस विभाग के अनुसार हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल की दूरी करीब साढे तीन किलोमीटर है, ऐसे में हेलीपैड पर अतिथियों के उतरने के बाद पुलिस सुरक्षा के माध्यम से ही सभी को बैठक स्थान तक पहुंचाया जाएगा। इस पूरे मार्ग पर पुलिस की मोबाइल पार्टियां लगातार भ्रमण करेगी।

होटल बना राजा भोज परिसर –

मांडू की जिस होटल में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा हैं, उसे राजा भोज परिसर तथा सभागार स्थल को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल नाम दिया गया है। यहीं पर भाजपा के कुल 15 सत्र आयोजित होंगे।

पहले दिन सीएम के संबोधन के साथ ही केंद्रीय मंञी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सत्र को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं।

संगठन की ओर से तय किया गया है कि प्रशिक्षण के लिए आने वाले सभी कार्यकर्ताओं के भोज में भी हिंदू संस्कृति का भाव दिखे।

इसके लिए सभी साथी एक साथ दोपहर में बैठकर ही खाना ग्रहण करेंगे। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के फेमस व्यंजन बनाकर परोसे जाएंगे।

प्रशिक्षण में शामिल हो रहे सभी नेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि यहां पर सादगी पूर्ण तरीके से ही रहना है। वहीं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह देते हुए पीने के लिए पानी भी तांबे के लोटे के माध्यम से रखा गया है।

प्रदर्शनी से किया जाएगा प्रचार –

आगामी चार दिन बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आ रहे हैं, जहां पर महाकाल लोक का उदघाटन करेंगे। ऐसे में प्रशिक्षण वर्ग में महाकाल लोक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसके माध्यम से ही प्रचार प्रसार किया जाएगा।

वहीं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं व संगठन की शिल्पियों को भी प्रदर्शन के माध्यम से स्थान दिया गया है।

ड्रोन से रखी जा रही निगरानी –

पुलिस विभाग के अनुसार बीडीएस सिस्टम का बल भी मांडू पहुंच गया है। एसडीओपी धामनोद राहुल खरे पूरी टीम को लीड करते हुए अधिकारियों को पल-पल का अपडेट देंगे।

मांडू की हाईराइज भवनों सहित वॉचिंग टॉवरों से निगरानी भी रखी जाएगी। वहीं ड्रोन से भी पूरे परिसर पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर एंट्री सिर्फ भाजपा के बडे नेता जिन्हें प्रशिक्षण में आमंत्रित किया गया हैं, उन्हें ही एंट्री दी गई है।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव पिछले एक सप्ताह से अपनी पूरी टीम के साथ प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों के चलते मांडू में हैं। प्रदेश स्तर का धार में कार्यक्रम होने के कारण संगठन की भी नजर धार के कार्यक्रम को लेकर बनी हुई है।

66 सीटों पर फोकस, अभी 28 पर कब्जा –

प्रदेश की सत्ता में आने के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के लिए मालवा-निमाड़ का क्षेत्र सबसे अहम होता हैं, यहां पर सबसे ज्यादा जो दल विधायक जीतता हैं, प्रदेश में सरकार उसी पा‍टी की बनती आई है।

गत विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में कांग्रेस ने मालवा-निमाड़ पर सबसे ज्यादा फोकस किया था, जिसके कारण ही 66 सीटों में से सबसे अधिक 35 पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय हुए थे जिसके कारण ही कमलनाथ की सरकार बनी थी।

हालांकि बाद में सरकार गिरी व भाजपा ने अपनी सरकार बना ली थी। वर्तमान में भाजपा के पास 28 सीटों पर कब्जा है। ऐसे में मांडू में होने वाली मैराथान प्रशिक्षण में पिछले चुनाव में हुए नुकसान को लेकर चर्चा करते हुए इन सीटों पर फोकस करने को लेकर बातचीत भी होगी।



Related