MPPEB ने पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन


MPPEB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए 31 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा 6 मार्च को होगी।


DeshGaon
सबकी बात Updated On :
mp-police-bharti-2020

MPPEB Police Constable Posts Recruitment 2020: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी MPPEB ने मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

MPPEB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए 31 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा 6 मार्च को होगी।

पदों के नाम व संख्या –
पद – संख्या
कांस्टेबल (जीडी) -3862
कांस्टेबल (रेडियो) -138

शैक्षणिक योग्यता – 

कांस्टेबल (जीडी)  – सामान्य वर्ग – किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं या हायर सेकेंडरी परीक्षा पास।
अनुसूचित जनजाति वर्ग – किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 8वीं पास।
कांस्टेबल (रेडियो) – 
किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं पास। इसके अलावा इलेक्ट्रॉमिक मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो एंड टेलीविजन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या टेक्नीशियन पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स में से किसी एक में ITI परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः इंदौरः नए साल पर नहीं होंगे बड़े आय़ोजन, 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे कोचिंग संस्थान

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –
31 दिसंबर, 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख –
14 जनवरी, 2021

ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन की तारीख –
19 जनवरी, 2021

परीक्षा की तारीख –
06 मार्च, 2021

यह भी पढ़ेंः VIDEO: जैविक खेती कर बनाते है गुड़, 150 से 200 रुपये किलो में घर से ही हो जाती है बिक्री

आयु सीमा –
सामान्य वर्ग –
18 से 33 साल के बीच।
अन्य व महिला –
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट।

चयन प्रक्रिया –
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक टेस्ट (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग – 600 से 800 रुपये
आरक्षित वर्ग – 300 से 400 रुपये

यह भी पढ़ेंः SBI SO Recruitment 2021: 489 पदों पर वैकेंसी, 11 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी MPPEB द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन – 

pcrt_2020_rulebook



Related