स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल


– कक्षा एक से नीचे के बच्चों को अभी करना होगा इंतजार।
– स्कूल संचालकों को कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन।
– छोटे स्कूल परिसरों में दो शिफ्ट में लगेंगी कक्षाएं।
– अभिभावकों की सहमति होगी अनिवार्य।
– इंदौर-भोपाल में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी लेगी निर्णय।


Manish Kumar Manish Kumar
पढ़ाई-लिखाई Updated On :
mp-schools-open

इंदौर। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बुधवार को पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को लेकर बड़ी घोषणा की है। स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से पहली से आठवीं तक के स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन बच्चों के स्कूल भेजने को लेकर उनके अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। इंदौर और भोपाल में बढ़ रहे कोरोना केस के कारण स्कूल खोलने का फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ा गया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि ज्यादा दिन तक बच्चों को घर में बैठाकर रख नहीं सकते हैं। स्कूल संचालकों को कोरोना प्रोटोकॉल व गाइडलाइंस का पालन करना होगा। हालांकि, कक्षा एक से नीचे के बच्चों को अभी करना इंतजार करना होगा।

प्रदेश में नया शिक्षण सत्र 1 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रहा है और नए सत्र में पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। नए शिक्षण सत्र के लिए सभी स्कूलों में नए सत्र के लिए दाखिला शुरू हो गया है।

अंग्रेजी शराब की दुकान और पटवारी के घर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

बता दें कि दूसरे प्रदेशों की तरह प्रदेश में भी स्कूल खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन कोरोना की वजह से लगातार सरकार समीक्षा कर रही थी। राजधानी भोपाल में नौंवीं और दसवीं के स्कूल खुले हुए हैं, लेकिन संक्रमण का कोई केस स्कूलों में अभी सामने नहीं आया है।

बुजुर्ग डॉक्टर की करोड़ों की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, T&CP पर भी उठ रहे सवाल

मंत्री परमार ने कहा कि इंदौर और भोपाल में विशेष सावधानी बरती जाएगी। इसकी जिम्मेदारी अभिभावकों के साथ स्कूल संचालकों की भी होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या काफी कम है। साथ ही जरूरत पड़ी तो दो शिफ्ट में स्कूल संचालित किए जाएंगे। अगर कोरोना कंट्रोल नहीं हुआ तो हम फिर आगे निर्णय लेंगे।



Related