छतरपुरः घोड़े पर निकला दूल्हा तो दबंगों ने की पत्थरबाजी, पुलिस भी हुई खूब परेशान


गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और दलित दूल्हा घोड़ी पर चढ़ा, लेकिन पुलिस के सामने भी गांव के दबंग पत्थर फेंकते रहे जिन्हें बड़ी मुश्किल से पुलिस ने वहां से हटाया।


DeshGaon
Chhatarpur Published On :
chhatarpur dalit dulha

छतरपुर। छतरपुर जिले के चौरई गांव में दबंगों द्वारा दलित दूल्हे की बारात निकाले जाने पर पत्थरबाजी करने के कारण अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के आने के बाद भी वे पत्थरबाजी करते रहे जिसके बाद हल्के बल प्रदर्शन के बाद मामला काबू में आया।

पुलिस के मुताबिक, छतरपुर के चौरई गांव में सोमवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक दलित की राछ गांव में निकल रही थी।

जानकारी के मुताबिक, जब दूल्हा घोड़े पर सवार होकर निकला तो वहां मौजूद दबंगों ने दूल्हे और घोड़े पर पत्थर फेंकना चालू कर दिए जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

दबंगों की इस हरकत की तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद बड़ा मलहरा एसडीओपी सहित थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उन्होंने दूल्हे से कहा कि आप जहां से चाहे अपनी बारात निकाल सकते हैं। आपको कोई नहीं रोक पाएगा और जो रोकेगा उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे।

इसके बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और दलित दूल्हा घोड़ी पर चढ़ा, लेकिन पुलिस के सामने भी गांव के दबंग पत्थर फेंकते रहे जिन्हें बड़ी मुश्किल से पुलिस ने वहां से हटाया। मौके पर बड़ा मलहरा एसडीओपी शशांक जैन भी मौजूद रहे।

इस मामले में जिले के एसपी अमित सांघी का कहना है कि सामाजिक विवाद और बरात पर पथराव के आरोप में 20 लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

बता दें कि बुंदेलखंड में इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं और एक बार फिर से यह मामला सामने आया है जहां अपनी-अपनी प्रतिष्ठा को लेकर दोनों वर्ग एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करते रहे हैं।

खबरों की माने तो इस घटना में कुछ लोगों को पत्थर लगने की वजह से चोटें भी आई हैं। मंगलवार को भी गांव में तनाव की स्थिति बनी रही जहां पुलिस बल मौके पर मौजूद है।