MP विधानसभा में आज पेश किए गए बजट से संविदा कर्मचारियों में घोर निराशा


बढ़ती महंगाई की स्थिति में कर्मचारी वर्ग को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। शासन ने कर्मचारियों को छोड़कर सभी वर्गों को कुछ ना कुछ दिया है, लेकिन कर्मचारी वर्ग की उपेक्षा की जा रही है।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
ramesh-rathore

भोपाल। संविदा कर्मचारियों को उम्मीद थी कि इस बजट में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, महंगाई भत्ता और स्थगित वेतन-वृद्धि को जारी करने के संबंध में प्रावधान किया जायेगा, लेकिन संविदा कर्मचारियों को सिर्फ निराश हाथ लगी।

संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौड़ के मुताबिक, बाजार में मांग बढ़ाने की दृष्टि से भी कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता, वेतन-वृद्धि रिलीज करना आवश्यक था जिसका लाभ समाज के अन्य वर्गों को भी मिलता।

राठौड़ ने कहा कि मंहगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल 100 रुपये लीटर हो चुका है। बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा, दैनंदिन उपयोग की वस्तुओं, अनाज, दाल, चावल, सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

ऐसी स्थिति में कर्मचारी वर्ग को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। शासन ने कर्मचारियों को छोड़कर सभी वर्गों को कुछ ना कुछ दिया है, लेकिन कर्मचारी वर्ग की उपेक्षा की जा रही है।



Related