पुरानी पेंशन के के लिए कर्मचारियों ने किया बड़ा प्रदर्शन

DeshGaon
उनकी बात Updated On :
Demand to implement old pension scheme in MP also: Deshgaon News

भोपाल। प्रदेश में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर कर्मचारी लगातार मांग करते रहे हैं और शनिवार को एक बार फिर बड़ा प्रदर्शन किया गया। भोपाल में हो रहे इस प्रदर्शन में प्रदेश भर के कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शन में आने से पहले इन कर्मचारियों ने अपने जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भी दी।

शनिवार को मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के आह्वान पर भोपाल के जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में यह धरना आयोजित किया गया। जहां प्रदेश के सभी वर्गों के कर्मचारी शामिल हुए। इनमें मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ शामिल रहे। यहां पहुंचे कई कमचारियों ने बताया कि वे यहां कर्मचारियों के अधिकार मांगने के लिए आए हैं। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार पर भरोसा नहीं है। ऐसे में कर्मचारियों को सरकार के किसी आश्वासन में नहीं आएंगे।

उल्लेखनीय है कि चुनावी साल में कर्मचारी लगातार सरकार पर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर दबाव बना रहे हैं लेकिन सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पुरानी पेंशन लागू नहीं करेगी। इसके लिए कर्मचारियों के कई संघ बन चुके हैं जो लगातार सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले उज्जैन, खरगोन और भोपाल में बड़े प्रदर्शन हो चुके हैं।

पुरानी पेंशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी संघर्ष जारी है। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के नेता विजय कुमार बंधु ने पहले ही कहा है कि वे उसी दल का साथ देंगे जो कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की वकालत कर रहा है।

शनिवार को भोपाल में जो प्रदर्शन होने जा रहा है उसमें कर्मचारियों ने कुछ और भी मांगे रखी हैं। इनमें कर्मचारियों को केंद्रीय दर एवं केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता दिए जाने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत, बीते सालों का एरियर का बकाया देने, संविदा एवं स्थाईकर्मियों को नियमित करने, सीपीसीटी का बंधन खत्म करने,सीपीसीटी का बंधन खत्म करने आदि की मांगें शाम



Related