मप्र प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 उत्तीर्ण संघ ने किया शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव


प्राथमिक शिक्षक चयनित अभ्यर्थी लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने दो जून से भूख हड़ताल कर रहे हैं। इसमें महिला चयनित शिक्षक भी हैं, जो अपने बच्चों को साथ लेकर आई हैं और भूख हड़ताल पर बैठी हैं।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
selected teachers protest at minister bunglaw

भोपाल। प्राथमिक शिक्षक के 51 हजार पदों पर भर्ती करने की मांग कर रहे मप्र प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 उत्तीर्ण संघ ने मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले का घेराव किया।

मप्र प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 उत्तीर्ण संघ के बैनर तले ये सभी अभ्यर्थी मंगलवार की सुबह 10 बजे से दंडवत प्रणाम करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) से मंत्री के बंगले पर पहुंचे जहां उन्हें मंत्री से मिलने से रोक दिया गया।

इसके बाद ये सभी अभ्‍यर्थी मंत्री के निजी सचिव को ज्ञापन देकर वहीं पर डट गए जो प्राथमिक शिक्षक के 51 हजार पदों पर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश भर से आए करीब 200 अभ्यर्थी शिक्षामंत्री से मिलकर अपनी मांग रखने की कोशिश कर रहे हैं।

प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक चयनित शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती पद वृद्धि के साथ भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग को लेकर घेराव करने निकले थे।

बता दें कि प्राथमिक शिक्षक चयनित अभ्यर्थी लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने दो जून से भूख हड़ताल कर रहे हैं। इसमें महिला चयनित शिक्षक भी हैं, जो अपने बच्चों को साथ लेकर आई हैं और भूख हड़ताल पर बैठी हैं।

12 दिन से महिला चयनित शिक्षक रक्षा जैन व रचना व्यास भूख हड़ताल पर बैठी हैं। मंगलवार को रचना व्यास की तबीयत फिर खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उनके साथ अन्य सभी महिला शिक्षक धरने पर डटी हुई हैं।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की ये हैं मांगें –

  • – प्राथमिक शिक्षकों के 51 हजार पदों में वृद्धि की जाए।
  • – स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा संयुक्त काउंसलिंग कराई जाए।
  • – उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के प्रथम काउंसलिंग के बाद रिक्त रहे शेष पदों पर नियोजन प्रक्रिया शुरू की जाए।
  • – माध्यमिक शिक्षकों के उपेक्षित विषय हिन्दी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू में पद वृद्धि की जाए।
  • – उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हिंदी संस्कृत कृषि वाणिज्य आदि विषयों में पद वृद्धि की जाए।
  • – सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के साथ न्याय करते हुए नियुक्ति प्रदान की जाए।



Related