साढ़े सात लाख लोगों को मिलेगा रोज़गार, वन विभाग के अधिकारियों को मिले हैं कई निर्देश


मुख्यमंत्री ने वन क्षेत्र में नवाचार बढ़ाने की जरूरत की भी बात कही थी। उन्होंने कहा कि भोपाल में वन विहार एक बड़ी सौगात है


DeshGaon
भोपाल Updated On :
rojgar-forest-department

भोपाल। वन विभाग इस साल वन प्रबंधन के तहत साढ़े सात लाख लोगों को रोज़गार देगा। इन सभी को कम से कम सौ दिनों का रोज़गार दिया जाएगा। इसके लिये वन विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी हैं और जल्द ही इसका एक मास्टर प्लान भी विभाग पेश करेगा।

वन मंत्री विजय शाह ने वन विभाग के वन विभाग के अधिकारियों को वनांचल क्षेत्रों का सघन दौरा करने और वहीं रात को रुककर विश्राम करने के लिए भी कहा है। इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ये वनांचल क्षेत्रों में रुकें और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्हें हल करें।

वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि लघु वनोपज संघ द्वारा 8 हजार 290 हेक्टेयर क्षेत्र में लघु वनोपज प्रजातियों के रोपण की योजना मंजूर की गई है। विभागीय वृक्षारोपण में लघु वनोपन प्रजातियों के रोपण का दायरा 5 से बढ़ाकर 10% तक कराए जाने का निर्णय भी लिया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्रह फरवरी को वन सेवा के अधिकारियों से बात की थी और उन्हें बेहतर काम करने के लिये कहा था। मुख्यमंत्री ने रेंजरों के प्रति बड़ी बात कहते हुए कहा था कि रेंजर अक्सर आरा मशीन और टाल संचालकों के पास चले जाते हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वन क्षेत्र में नवाचार बढ़ाने की जरूरत की भी बात कही थी। उन्होंने कहा कि भोपाल में वन विहार एक बड़ी सौगात है और इसे एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जाना चाहिये ताकि सिंगापुर से भी लोग नाईट सफारी के लिए यहां आएं।

 



Related