किसानों के साथ 12 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी 24 घंटे में हुआ गिरफ्तार


कुक्षी थाना अंतर्गत ग्राम निंबोल में किसानों के साथ व्यापारी के द्वारा करीब 11 लाख 96 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर पुलिस थाना कुक्षी में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-police-chhoki

धार/कुक्षी। धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं जिला उप पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन पर एसडीओपी एवी सिंह के मार्गदर्शन में कुक्षी पुलिस की सक्रियता के कारण किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सब्जी-फल व्यापारी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

कुक्षी थाना अंतर्गत ग्राम निंबोल में किसानों के साथ व्यापारी के द्वारा करीब 11 लाख 96 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर पुलिस थाना कुक्षी में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

ग्राम निंबोल में किसान विनोद पाटीदार (43 वर्ष) पिता शांतिलाल पाटीदार निवासी निंबोल सब्जी का थोक व्यापार करते हैं। किसान विनोद द्वारा अपनी सब्जी व्यापारी को 11 फरवरी 2021 से 17 मार्च 2021 तक आरोपी राहुल पिता लंकेश कुमावत निवासी सोन तालाब तह जिला खरगोन को बेची गई थी।

करीब एक माह के व्यापार के दौरान कुल 25 लाख रुपये का व्यापार किया गया जिसमें दूसरे व्यापारियों के खाते से किसान विनोद के खाते में 12 लाख रुपये डाले गए।

इसके साथ ही फरियादी किसान एवं आठ अन्य किसानों के पैसों को लेकर आरोपी व्यापारी बार-बार झूठ बोलता था जिसके कारण किसानों ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ 3 जुलाई 2021 को आईपीसी की धारा 420 व 406 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करवाया।

इस केस पर एसडीओपी एवी सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत एवं निसरपुर चौकी प्रभारी जयपाल बिल्लौरे सहित पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को 4 जुलाई 2021 को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार किया और आरोपी से धोखाधड़ी मामले को लेकर रिमांड में लेकर पूछताछ जारी है।



Related