श्रेष्‍ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को मिला सम्‍मान


जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस की संख्या पर हुआ भारत पर्व का आयोजन


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

लोकतंत्र के उत्सव, ‘‘भारत पर्व‘‘ के अवसर पर स्थानीय पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की संध्या को आयोजित भारत पर्व के कार्यक्रम में इंदौर की अदिति गौतम काले की टीम द्वारा देशभक्ति गीत और डॉ. प्रियंका वैद्य की टीम द्वारा प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक धार नीना वर्मा, विधायक धरमपुरी कालुसिंह ठाकुर, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।

कार्यक्रम की शुरूआत टीम द्वारा भारत ये रहना चाहिए ,ऐ मेरे वतन के लोगों, ऐ वतन आबाद रहे तू, कर चले हम फ़िदा, संदेश आते हैं, ये जो देश है तेरा गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद गजानंद गणपति, हमारे राम लला की स्तुति के साथ लोक नृत्यो में देश भक्ति के भाव की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद स्थानीय स्कूली छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्‍ती पत्र देकर सम्‍मानित किया।

इन्‍हें मिला सम्‍मान

जनपद पंचायत धार व तिरला कर्मचारि‍यों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित गया। इसमें तिरला सीईओ जिम्मी बाहेती व धार जनपद पंचायत धार के कर्मचारी राधेश्याम वैष्णव सहायक ग्रेड 2 एवं उपयंत्री निरंजन सिंह तंवर को विधानसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। वैष्णव, व तंवर को सम्मानित होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. मारिशा शिंदे ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। वहीं खनिज  विभाग  जिला अधिकारी आराध्य भिड़े व ऋतुराज गुप्ता व ग्रमीण यांत्रिकी विभाग के जीडी कौशल को सीएम हेल्पलाइन का निराकरण करने पर शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

160 अधिकारी व कर्मचारियों को सम्‍मान :

वहीं कार्यक्रम में पुलिस विभाग के 160 अधिकारी व कर्मचारियों को सम्‍मानित किया गया। मंच से एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार को जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्‍मानित किया गया। वहीं एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर को अवैध हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने पर, सीएसपी धार रविंद्र वास्कले, कोतवाली थाना प्रभारी कमलेश शर्मा सहित स्टाॅफ को भोजशाला अंतर्गत साम्प्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पर सम्‍मानित किया। वहीं नौगांव थाना प्रभारी सविता चौधरी को यातायात व साइबर संबंधी जागरुकता अभियान को लेकर काम करने व 12 अपहर्ताओं की दस्तेयाब करने पर सम्‍मान मिला। जबकि संपत्ति संबंधी अपराधों को ट्रेस करने पर धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार को, आबकारी एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत बेहतर कार्रवाई करने पर बदनावर थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान को सम्‍मानित किया गया।

165 प्रकरणों में परिवार का आपसी समझौता करवाने व परिवार को टूटने से बचाने पर महिला थाना प्रभारी रेणु अग्रवाल को, फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर टांडा थाना प्रभारी गुलाबसिंह भयडिया को सम्‍मानित किया।वही आशुतोष पटेल, कमलेश सिंघार,, प्रदीप खन्ना,राजेन्द्र सोनी,संतोष दूधी,संजय रावत,दीपक चौहान, मयूरी जोक,आदि पुलिस कर्मियों का सम्मान हुआ वही 4 अंधे कत्ल व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने पर एसआई अश्विन चौहान, सटटे व जुएं को लेकर बडी कार्रवाई करने, अपराधों को ट्रेस करने, तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने पर साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी भेरुसिंह देवडा सहित स्टॉफ को सम्मानित किया गया।



Related