धार नपाध्यक्ष पति पर कामकाज में हस्‍तेक्षप का आरोप, कांग्रेस पार्षदों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन


अध्‍यक्ष प्रतिनिधि महेश बोड़ाने ने कहा- कांग्रेस का काम आरोप लगाना, उनके पास कोई काम नहीं।


DeshGaon
धार Published On :
dhar napa mahesh borane

धार। नगरपालिका धार में हर कार्य में नपाध्यक्ष नेहा बोडाने के पति महेश बोडाने द्वारा हस्तक्षेप करने को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को एक शिकायत की गई है।

जनसुनवाई में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि नगरपालिका में अध्यक्ष भाजपा की नेहा बोडाने पद पर आसीन हैं, लेकिन नपाध्यक्ष नेहा बोडाने नगरपालिका कार्यालय में उपस्थित नहीं रहतीं और उनके कक्ष में उनकी सीट पर उनके पति आसीन होकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।

इसके साथ ही अध्यक्ष पति महेश बोडाने अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सभी शासकीय फाइलों का भी अवलोकन कर दिशा-निर्देश भी देते हैं। यहां तक कि नगरपालिका में होने वाली समस्त बैठकों में भी अध्यक्ष पति महेश बाडोने आसीन होकर कर्मचारियों की बैठक लेते हैं।

नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी ने आवेदन में बताया है कि इनके द्वारा शासकीय वाहन जो कि अध्यक्ष को शहर में घूमने के लिए दिया जाता है और अन्य कोई उपयोग नहीं कर सकता है, लेकिन उसे अध्यक्ष पति एवं भाजपा नेता ही उपयोग कर रहे हैं।

वाहन शासकीय होकर किराये पर लगाया गया है, जिसका खर्च नगरपालिका को वहन करना पड़ता है। वह या तो अध्यक्ष के निवास पर या नगरपालिका परिसर में रहना चाहिए, लेकिन वह एक विशेष भाजपा नेता के यहां रहती है।

वहीं जहां सरकार नारियों के सम्मान की बातें कर रही हैं। नारियों को आगे बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। दिन-प्रतिदिन नारियों की हक देने, पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं भाजपा के ही राज में भाजपा की ही परिषद भाजपा की अध्यक्ष के हक को छीना जा रहा है, जो कि गलत है।

आवेदन में कहा गया है कि सभी कांग्रेस पार्षदगण मांग करते हैं कि नगरपालिका में हो रही इस असंवैधानिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाए एवं अध्यक्ष पति के हस्तक्षेप को बंद किया जाए।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी, पार्षद मीना शांतु डोड, ईश्वर ठाकुर, सारिका अजय सिंह ठाकुर, सकीला रईस शेख, शहनाज लियाकत पटेल, कोमल कन्नौज, दीप बरसात सिसोदिया सहित पार्षदगण मौजूद थे।

इधर इस मामले में नपा अध्‍यक्ष प्रतिनिधि महेश बोड़ाने का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष के पास कोई काम नहीं है, उनका काम ही है आरोप लगाना, इसलिए वे आरोप लगाएंगे इसलिए वे अब शिकायतें करते रहते हैं।

कर्मचारियों को धमकाने और दिशा निर्देश देने की बात है, मैं कभी अध्‍यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठा हूं। अध्‍यक्ष की कुर्सी अलग रहती है। मुझ पर कर्मचारी को सस्‍पेंड करने का आरोप गलत है। अब तक कोई इस तरह की शिकायत मेरे खिलाफ नहीं है।



Related