नए साल की रात के लिए पुलिस ने लगाए 20 चेकिंग पॉइंट, 165 सीसीटीवी कैमरों से शहर पर निगरानी


4 मोबाइल पार्टी के साथ बाइक पार्टियां करेंगी गश्त, ब्रीथ एनालाइजर से होगी वाहन चालकों की चेकिंग, दोनों थानों के प्रभारी बल के साथ संभालेंगे कमान।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar police check point

धार। शनिवार साल का आखिरी दिन है, जाते हुए साल को अलविदा करने और नए साल का स्वागत करने के लिए लोग जश्न की तैयारियों में लगे हैं।

एक तरफ जहां लोग जश्न और पार्टियों की तैयारी कर रहे हैं वहीं धार पुलिस ने भी शराब पीकर गाड़ा चलाने और शहर में हुडदंग करने वालों के लिए खाका तैयार कर लिया है।

पुलिस ने शहर में दोनों थानों का बल लगाकर 20 चेकिंग पॉइंट के साथ मोबाइल पार्टी, बाइक पार्टी बनाई है जो शहर में पेट्रोलिंग करेगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए साल का जश्न मनाएं, लेकिन शराब पीकर वाहन न चलाए और आम लोगों के लिए किसी प्रकार की परेशानी खड़ी नहीं करें, ऐसा करने पर नया साल हवालात में गुजर सकता है।

165 सीसीटीवी कैमरे रखेंगे शहर पर निगरानी –

नए साल की शुरुआत और आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुख्‍ता इंतजाम किए हैं, शहर भर में लगे करीब 165 सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर में नजर रखी जाएगी। महिलाओं को परेशान करने वाले, बाइक स्‍टंट और शांति व्‍यवस्‍था भंग करने वालों पर पुलिस सख्‍त कार्रवाई करेगी।

20 फ‍िक्‍स पॉइंट पर होगी चेकिंग –

पुलिस ने शहर में 20 फ‍िक्‍स पॉइंट भी बनाई है जहां बैरियर लगाकर तेज गति से गाड़ी चलने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ब्रीथ एनालाइजर मशीन से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली टीआई समीर पाटीदार और नौगांव टीआई चंद्रभान सिंह चढार दोनों थानों के बल के साथ पूरी रात नगर में भ्रमण कर रहे हैं।

4 मोबाइल पार्टी के साथ बाइक पार्टियां भी करेंगी गश्त –

पुलिस ने न्यू ईयर पर हुड़दंग करने वालों को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस ने 4 मोबाइल पार्टी और 5 बाइक पार्टी भी बनाई है, जिससे पूरे शहर में निगरानी की जाएगी।

जिन स्थानों पर लेट नाईट पार्टियां आयोजित की गई हैं वहां आबकारी विभाग द्वारा अस्थाई लाइसेंस एवं दूसरी अनुमति की जांच की जाएगी।

नए साल की रात के लिए 20 चेकिंग पॉइंट बनाए हैं। साथ ही 4 मोबाइल पार्टी और 5 बाइक पार्टियों के साथ कोतवाली पुलिस और नौगांव पुलिस के प्रभारी गशत करेंगे। शहर में लगे 165 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। तेज गति से वाहन चलाने और हुडदंगियों पर कार्रवाई की जाएगी – देवेंद्र सिंह धुर्वे, सीएसपी, धार



Related