MP कांग्रेस का नारा ‘नया साल-नई सरकार’, पोस्टर्स में कमलनाथ को बताया भावी मुख्यमंत्री


राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर समेत कई शहरों में ऐसे ही पोस्टर लगाए गए हैं। भोपाल में तो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने की सड़क इन पोस्टर्स से पटी पड़ी है।


DeshGaon
राजनीति Published On :
new year new government

भोपाल। साल 2022 की विदाई और नए साल 2023 के आगाज के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नया नारा दिया है ‘नया साल-नई सरकार’। राजधानी भोपाल में जगह-जगह नए नारे वाले होर्डिंग-पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिनमें कमलनाथ की तस्वीर है और उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताया गया है।

राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर समेत कई शहरों में ऐसे ही पोस्टर लगाए गए हैं। भोपाल में तो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने की सड़क इन पोस्टर्स से पटी पड़ी है।

इनमें से कुछ पोस्टर्स पर ‘छंटेगा अब अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार’… जैसे नारे लिखे हैं। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीतने का दावा किया है, जिस पर भाजपा नेता व राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधते हुए इसे ख्याली पुलाव बताया है।

भोपाल, ग्वालियर समेत कई शहरों में लगाए गए इन पोस्टरों में कई नारे लिखे गए हैं जिनमें ‘नया साल, नई सरकार’, ‘छंटेगा अब अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार’ और ‘कल को देने सुनहरा आकार, आ रही है कमलनाथ सरकार’ आदि नारे शामिल हैं।

कांग्रेस के इन पोस्टरों को लेकर राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि

कमलनाथ के पोस्टर इसीलिए लगाए हैं, क्योंकि लक्ष्मण सिंह ने अपने ट्वीट से ये खुलासा कर दिया है कि कांग्रेस की हालत खराब है। कमलनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार का राज आ गया था। वे केवल ख्याली पुलाव पका रहे हैं। लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि जहां भी भारत जोड़ो यात्रा गई है, वहां कांग्रेस को नुकसान हुआ है। जहां राहुल गांधी की यात्रा गई है वहां कांग्रेस पूरी तरह समाप्त हो गई है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को नई दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में नौंवीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश का भी जिक्र किया और दावा करते हुए कहा कि

मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्यप्रदेश के चुनाव को जीतेगी। भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी। मध्यप्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि भाजपा ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली, भाजपा को 109 सीट, 2 सीट बसपा और 1 सीट सपा के खाते में आई थी, जबकि 4 सीटों पर निर्दलीय जीते।

सबसे अहम बात ये थी कि भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले थे, लेकिन सीटों के आंकड़े में कांग्रेस आगे थी। बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से कांग्रेस ने सरकार बनाई थी।

कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन उनकी सरकार 16 महीने ही चल पाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने कांग्रेस से नाता तोड़कर विधायकी से इस्तीफा दे दिया था, जिससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।



Related