नापतौल विभाग ने की ज्वेलरी बाजार में कार्रवाई, साथ ही लिए खाद्य सामग्री के सैंपल


दुकानदार पुष्य नक्षत्र जैसे शुभ मुहूर्त में जहां ग्राहकी में व्यस्त थे, ऐसे समय अधिकारियों को कार्रवाई की याद आ गई जिससे उत्साह ही खत्म हो गया।


DeshGaon
धार Published On :
naaptol karwayi

धार। कोरोना काल के बाद मंगलवार को आए पुष्य नक्षत्र को लेकर व्यापारियों के उत्साह को अधिकारियों की दुकान पर धमक ने खासा किरकिरा कर दिया। सुबह से ज्वेलरी बाजार में अच्छी चहल-पहल थी। इसी बीच साल भर सोने वाले नापतौल और खाद्य एवं औषधि विभाग कार्रवाई के लिए निकल पड़े।

दुकानों पर ज्वेलर जब ग्राहकों को जेवर दिखा रहे थे उसी समय नापतौल का अमला आ धमका। ग्राहक को छोड़कर व्यापारी इन्हें जवाब देते रहे जबकि इस दौरान दुकान पर ग्राहक भी अपने आप को असहज महसूस करने लगे।

नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर व्यापारियों ने बताया कि वे जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन पुष्य नक्षत्र जैसे शुभ मुहूर्त में जहां ग्राहकी में व्यस्त थे, ऐसे समय अधिकारियों को कार्रवाई की याद आ गई जिससे उत्साह ही खत्म हो गया।

पुष्य नक्षत्र पर आई कार्रवाई की याद –

लंबे समय के बाद व्यापारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद जागी थी, लेकिन पूरे साल भी कार्रवाई नहीं करने वाला नापतौल और खाद्य एवं औषधि विभाग का अमला कार्रवाई करने निकल पड़ा।

व्यापारी जहां पुष्य नक्षत्र की बिक्री में व्यस्त थे वहीं ये अधिकारी आ धमके और कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान जहां व्यापारी प्रभावित हुए तो ग्राहक भी थोड़ी देर के लिए सहम गए।

ये दोनों विभाग मौसमी कार्रवाई करने में ही विश्वास रखते हैं। पूरे साल भर में इन विभागों को सिर्फ ऐन त्योहारों पर कार्रवाई की याद आती है।

पुरानी सील लगे कांटे बरामद कर प्रकरण दर्ज –

नापतौल विभाग के निरीक्षक आनंद मोहन और उनकी टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान 3 किराना दुकान ताज किराना पौ चौपाटी, लक्ष्मी ट्रेडर्स और रामदास श्यामदास किराना बनियावाड़ी पर तौल कांटे की जांच की गई व साथ ही खाद्य सामग्री के सैंपल भी लिए गए।

इसके अलाला 11 सर्राफा दुकान केआरजे ज्वेलर्स, न्यू पंकज ज्वेलर्स, उन्नति ज्वेलर्स, संघारिका ज्वेलर्स, केसरिया ज्वेलर्स, नाकोड़ा ज्वेलर्स, अक्षत ज्वेलर्स, समयक ज्वेलर्स और सौरभ ज्वेलर्स बनियावाड़ी पर कार्रवाई करते हुए पुरानी सील लगे कांटे बरामद कर प्रकरण दर्ज किए।

इसके साथ ही अमले ने इन पुराने सील वाले कांटों को जांच के लिए भिजवाया गया है। इसके अलावा टीम ने बर्तन दुकान पूजा स्टील, सेफ ट्रेडर्स व राज ट्रेडर्स पर कार्रवाई कर कांटे जब्त किए।

संस्थाओं पर इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे अस्थापित व सत्यापन प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं होने के कारण व पैकेटों पर नियमानुसार आवश्यक घोषणाएं अंकित नहीं पाए जाने के चलते विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 के नियमों के अनुसार अपराध कायम किया गया।



Related