जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार प्रेस नोट शाखा प्रबंधको की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न


सरकारी योजनाओं को लेकर हुई विस्तृत चर्चा


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार में बैंक के समस्त शाखा प्रबंधकों की दिनांक 24.जनवरी को मासिक समीक्षा बैठक बैंक के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई सर्वप्रथम बैठक में नवनियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, के.के. रायकवार का बैंक के समस्त शाखा प्रबंधक के प्रतिनिधि के रूप में बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक द्वारा पुष्पमाला से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तपश्चात बैंक प्रशासक-उपायुक्त सहकारिता सुश्री वर्षा श्रीवास द्वारा पैक्स कम्प्युटराईजेशन अंतर्गत समस्त शाखा प्रबंधकों को बैंक शाखा से संबद्ध समितियों में कम्प्युटराईजेशन एवं अकृषि ऋणों की मांग वसूली, धारा 84-85, किश योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में ब्याज अनुदान में वितरित ऋण की प्रविष्टि केसीसी आईएसएस पोर्टल पर करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाकर नियत समयावधि में कार्य करने हेतु निर्देशित किया साथ ही समस्त शाखा प्रबंधकों को संस्थाओं की साप्ताहिक बैठकें कर संस्थाओं का लेखांकन रेकार्ड अद्यतन किये जाने के निर्देश दिये गये।

बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. रायकवार द्वारा अमानत लक्ष्य के विरूद्ध पूर्ति किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किये, कृषि ऋणों की बैंक स्तर पर मांग, वसूली एवं रबी ऋण वितरण की समीक्षा की गई साथ ही शाखाओं द्वारा एटीएम कार्ड वितरण, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री बीमा योजना अंतर्गत लक्ष्य पूर्ति, एसटीआर, पॉजिटीव-पे
सिस्टम, सीबीएस रिपोर्ट मिलान की स्थिति की समीक्षा कर निश्चित समयावधि मे पूर्ण ‘करने समस्त शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में श्रीमति ममता शुक्ला, स्थापना अधिकारी एवं कक्ष प्रभारी सौरवसिंह समकारिया, विकास लाड, अंकित परमार एवं बैंक के समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे है।



Related