एमपी विधानसभा चुनाव 2023: हाथ में भगवा लेकर प्रचार कर रहे धार विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी राजीव यादव


धार में नीना वर्मा के सामने मुश्किल खड़ी कर रहे राजीव यादव, अधूरे विकास पर उठा रहे सवाल


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

भगवा हाथ में धर निकले ‘राजीव’, भोजशाला में किए दर्शन

 

दिग्‍ठान समेत आसपास के गांवों में राष्‍ट्रवादी प्रत्‍याशी राजीव यादव ने किया जनसंपर्क

धार विधानसभा से राष्‍ट्रवादी प्रत्‍याशी राजीव यादव का जनसंपर्क जारी है। हाथों में भगवा थामे राष्‍ट्रवादी प्रत्‍याशी यादव लोगों के बीच पहुंच रहे है और वोट का आशीर्वाद देने के लिए समर्थन मांग रहे है। इस दौरान बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता यादव के साथ थे। साथ ही लोगों का भी अपार समर्थन यादव को मिल रहा है। सोमवार को राष्‍ट्रवादी प्रत्‍याशी यादव ने दिग्‍ठान समेत करोंदिया, उज्‍जैनी, पातलिया, शंकरपुरा, बाछनपुर, मुंडला, सिलोदाखुर्द, खातीखेड़ी, सिलोटिया सहित अन्‍य गांवों में जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क की शुरूआत करने से पहले निर्दलीय प्रत्‍याशी राजीव यादव भोजशाला पहुंचे। दिग्‍ठान में यादव ने नुक्‍कड़ सभा को भी संबोधित किया। जिसमें उन्‍होंने धार विधानसभा के पिछड़े विकास कार्यों का जिक्र करते हुए समस्‍याओं के हल करने का विश्‍वास दिलाया। साथ ही जीत के लिए वोट मांगा। उन्‍होंने सभा के दौरान भाजपा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हमारा लड़ाई भाजपा से नहीं है। हम विचाराधारा से भाजपाई है और मरतेे दमतक रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि हम व्‍यवस्‍था के खिलाफ है, जो पांच दशक से धार पर थोपी जा रही है। जनसंपर्क के दौरान वरिष्‍ठ नेता निर्भयसिंह पटेल, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र पटेल समेत अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद थे।



Related