एमपी विधानसभा चुनाव 2023ः धार में मतदाताओं ने दबाया ईवीएम का बटन, विधायकी का फैसला ईवीएम में बंद


जिले की सात विधानसभाओं के लिए 44 उम्‍मीदवार थे मैदान, 3 दिसंबर को आना है नतीजे


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

जिले में मतदान पूरा हो चुका है और प्रत्‍याशियों को विधायकी सौंपने का फैसला मतदाता कर चुके है। अब नतीजा 3 दिसंबर को आएगा, तब तक विधायकी का फैसला ईवीएम में ही बंद रहेगा। इस बार मतदान का प्रतिशत भी काफी अच्‍छा रहा है। धार जिले में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान अच्‍छा हुआ है।

खासतौर पर धार, धरमपुरी, कुक्षी, सरदारपुर और बदनावर विधानसभा में मतदान का प्रतिशत अच्‍छा रहा है। इन चारों ही विधानसभाओं में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान गंधवानी में दर्ज किया गया है। हालांकि मतदान के शुरूआती चार घंटों में गंधवानी में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया था। लेकिन अंतिम कुछ घंटों में मतदान का प्रतिशत सीमित रह गया।

जिले की सात विधानसभा के लिए 44 प्रत्‍याशी मैदान में है। हालांकि मुख्‍य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के 14 प्रत्‍याशियों के बीच ही रहा है। बदनावर में कांग्रेस प्रत्‍याशी भंवरसिंह शेखावत व भाजपा से राजवर्धन दत्‍तीगांव, गंधवानी में कांग्रेस से उमंग सिंघार व भाजपा से सरदारसिंह मेड़ा के बीच मुकाबला रहा है। वहीं धरमपुरी में भाजपा से कालूसिंह ठाकुर व कांग्रेस से पांचीलाल मेड़ा, कुक्षी में भाजपा से जयदीप पटेल व कांग्रेस से सुरेंद्र सिंह हनी बघेल के बीच मुकाबला रहा। जबकि मनावर में भाजपा से शिवराम कन्‍नौज व कांग्रेस से हीरालाल अलावा, सरदारपुर में कांग्रेस से प्रताप ग्रेवाल व भाजपा से वेलसिंह भूरिया के बीच टक्‍कर रही।

धार विधानसभा में कांग्रेस से प्रभा गौतम व भाजपा से नीना वर्मा के बीच मुकाबला रहा। इनके अलावा धार से राष्‍ट्रवादी प्रत्‍याशी राजीव यादव व निर्दलीय प्रत्‍याशी कुलदीप बुंदेला भी चुनाव में थे। सातों विधायकी के लिए मतदाताओं ने अपना फैसला कर लिया है। अब यह ईवीएम 3 दिसंबर को खुलेगी और जनता का फैसला सार्वजनिक करेगी।

ऑडियो-वीडियो होते रहे वायरल: विधानसभा चुनाव की शुरूआत से ही धार जिले में वायरल होने वाले ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहे है और मतदान वाले दिन भी यह सिलसिला देखने को मिला। सुबह की शुरूआत में ही धार में एक ऑडियो वायरल हो गई। यह ऑडियो पूर्व पार्षद बंटी डोड और भाजयुमो नेता दीपक सिंधी का था। इसके अलावा कुक्षी विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल का भी एक वी‍डियो वायरल हुआ, इसमें वे पूर्व जिपं सदस्‍य वीरेंद्र बघेल की गाड़ी रोकते हुए नजर आए। जिसमें वोटरों को पैसे देने की बात कही गई। वहीं एक वीडियो धरमपुरी विधानसभा से सामने आया, जिसमें ग्रामीणों ने एक कार को घेर रखा था। इस कार में कांग्रेस नेता भीमसिंह ठाकुर सवार थे। वीडियो को लेकर कहा गया कि वे लोगों को पैसे बांट रहे थे। हालांकि हम इनकी पुष्टि नहीं करते है।

जिले के पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

कलेक्‍टर-एसपी ने किया मतदानः कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने शासकीय हाईस्कूल ब्रह्माकुंडी में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया।पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी इस मतदान केंद्र पर परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर मिश्रा ने सभी मतदाताओं से कहा कि मैंने अपने मताधिकार का इस्तमाल कर लिया है। आप सभी अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाले। वास्तव में यह जनतंत्र का त्यौहार है, मतदान करें,जनतंत्र को और सशक्त बनाए। एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार ने एडीएम अश्विनी रावत के साथ गंधवानी में मोर्चा संभाला और संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।

ठंड का असर देखने को मिला: सर्दियों का असर शुरूआत मतदान पर भी देखने को मिला है। मतदान शुरू वक्‍त में धीरे धीरे मतदान केंद्र पर पहुँचे थे लेकिन सुबह के समय मौसम ठंडा होने के कारण कम संख्‍या में ही मतदाता बूथ पर नजर आए। हालांकि बूथों पर लोगों की कतार बढ़ना शुरू हो रही थी और जैसे-जैसे दिन चढ़ा मतदान की स्थिति भी सुधरने लगी। इधर मतदान के लिए भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्‍याशी भी बूथ पर पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे है।

धार के ब्रह्माकुंडी स्थित मतदान केंद्र पर कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, धार विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी नीना वर्मा ने मतदान किया। इसी तरह बदनावर में भाजपा प्रत्‍याशी राजवर्धन दत्‍तीगांव ने भी मतदान किया है। धरमपुरी से कांग्रेस प्रत्‍याशी पांचीलाल मेड़ा ने भी मतदान किया है। जबकि धार से कांग्रेस प्रत्‍याशी प्रभा बालमुकुंद गौतम ने लेबड़ में मतदान किया।

आज ही सभी सीटों की सामग्री होगी जमा: मतदान पूरा होने के बाद आज शाम तक जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों की सामग्री धार के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जमा होगी। वहीं जिले की सातों विधानसभा के मतदान हुई पेटी को व्यवस्थित जमा करने के लिए टीम बनाई गई थी वहीं बसों के माध्यम से देर रात तक ईवीएम पॉलिटेक्निक पहुंचाईं गईं।



Related