धारः आरटीओ व यातायात विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, की चालानी कार्रवाई


इस दौरान दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई और जुर्माना किया गया। चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालकों के चालान काटे गए, तो कुछ को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।


DeshGaon
धार Updated On :
dhar-rto

धार। आरटीओ व यातायात पुलिस शुक्रवार को एकसाथ शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने निकले। इस दौरान आरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाया तो वहीं यातायात विभाग ने इंदौर नाका पर चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग की भनक लगते ही वाहन चालकों ने अपने रास्ते बदल लिए, लेकिन कई जगह टीम द्वारा धर लिये गये। आरटीओ ने कई के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। यातायात विभाग ने भी कई वाहनों पर कार्रवाई की।

इस दौरान वाहन चालकों के दस्तावेजों व हेलमेट की जांच-पड़ताल की गई। कई वाहन चालकों को हिदायत देकर भी छोड़ दिया गया।

आरटीओ की चेकिंग की भनक लगते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया या फिर कुछ देर के लिए रुक गए, जहां पर आरटीओ ने कार्रवाई की।

इस दौरान दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई और जुर्माना किया गया। चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालकों के चालान काटे गए, तो कुछ को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

आरटीओ ज्ञानेंद्र वैश्य और यातायात पुलिस ने एक साथ वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों के दस्तावेज और ड्राइविंग लायसेंस चेक किए गए। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।



Related