चाइनीज मांझे की बिक्री पर नहीं लग पा रही रोक, पतंग के साथ प्रशासन के आदेश हवा में


चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने निकले प्रशासन की टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ, बाजार में नहीं मिला किसी दुकानदार के पास चाइनीज मांझा।


DeshGaon
धार Published On :
chinese manjha

धार। शहर में युवाओं को पतंगबाजी का ऐसा जोश चढ़ा है कि बीते कल यहां की आदर्श सड़क पर घटी एक दुर्घटना में एक युवक को 15 टांके आए और वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचा।

इस घटना के बाद प्रशासन भी जागा व शहर भर में कार्रवाई के लिए दौड़ लई। शहर भर में कार्रवाई के लिए गए राजस्व अमले के कर्मचारी दुकानों पर पहुंचे, लेकिन उन्हें किसी भी दुकान पर चाइनीज मांझा हाथ नहीं लगा और उन्हें खाली हाथी लौटना पड़ा।

जैसे-जैसे मकर संक्रांति पास आती जा रही है ऐसे में दुर्घटना भी बढ़ती जा रही है क्योंकि चाइनीज मांझे पर पाबंदी के बावजूद शहर व जिलेभर में इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

जिला कलेक्टर ने भले ही आदेश जारी कर दिए हों लेकिन उनके आदेश के बावजूद खानापूर्ति वाली कार्रवाई हो रही है और यही वजह है कि दुकानदार बेखौफ होकर चाइनीड मांझा बेचते नजर आ रहे हैं जिससे इंसान की जान हर वक्त खतरे में रहती है।

शहर में सालों से जमे पुलिस कर्मचारियों को भी इन चाइनीज मांझे बेचने वालों के बारे में पता है, लेकिन बस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आते हैं।

raid for chinese manjha

दावे हवा, नहीं हो रही ठोस कार्रवाई –

प्रशासन के लाख दावों के बावजूद शहर में चाइनीज मांझे आसमान में उड़ रहे हैं। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में कुछ दुकानदार डीएम के आदेशों की परवाह न करते हुए चाइनीज मांझे को ही बेचने में दिलचस्पी दिखाते हैं।

दरअसल, चाइनीज मांझा पतंगबाजी करते समय टूटता नहीं है जिससे एक-दूसरे की पतंग काटने के चक्कर में पतंगबाजी के शौकीन लड़के महंगे दाम पर चाइनीज मांझा ही खरीदते हैं।

इस मांझे को बेचने के लिए अब नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं और मांझा बेचने वाले बड़ी आसानी से चकमा देकर निकल जाते हैं।

अभी भी हो रही बिक्री –

नाम ना छापने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि बाजार में बहुत सी दुकानों में चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। इस चाइनीज मांझे को बेचने का काम बड़ी होशियारी से किया जा रहा है।

इसका भंडारण किसी अनजान जगह में किया जाता है। चार पहिया या स्कूटर की डिग्गियों में इसे रखा जाता है और ग्राहक की मांग पर डिग्गी से निकालकर दे दिए जाता है।

शहर में कई दुकानदारों ने तो दूसरी जगह कमरे लेकर चाइनीज मांझा स्टोर कर रखा है और ग्राहक के आने पर उससे एडवांस पैसे लेने के बाद उसके साथ जाकर उसे वहां से निकाल कर दे दिया जाता है।

लोग भी नहीं कर रहे परहेज –

चाइनीज मांझा खतरनाक है जिसकी जानकारी सभी को है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसका इस्तेमाल बंद नहीं कर रहे हैं। मजबूती के कारण लोग चाइनीज मांझा खरीदते हैं।

जब यही मांझा किसी व्यक्ति से लिपटती है तो मजबूती के कारण मांझा तो नहीं टूटता, लेकिन लोगों को घायल जरूर कर देती है। चाइनीज मांझे पर रोक के लिए लोगों को ही आगे आकर इसका इस्तेमाल बंद करना होगा जिससे दुर्घटना भी कम होगी।

शहर भर में घूमी टीम, लेकिन खाली हाथ लौटी –

शहर में रविवार को चौपाटी सहित रासमंडल, हटवाड़ा सहित अन्य स्थानों पर जहां प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री की सूचना मिली थी, वहां पर टीम पहुंची। इस दौरान दुकान सहित गोदाम और घरों पर भी तलाशी की गई, लेकिन कहीं से भी धागा जब्त नहीं हुआ। ऐसे में टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि कार्रवाई की भनक लगने के कारण धागे को दुकानदारों ने ठिकाने लगा दिया था।



Related