नए साल के जश्न पर प्रशासन का रहा कड़ा प्रबंध, हुड़दंग करने वालों पर की कार्रवाई


प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को रोका गया और मशीन से टेस्ट किए गए। शराब के नशे में पाए जाने पर कुछ मामलों में चालानी कार्रवाई की गई तो कुछ लोगों को समझाइश देकर छोड़ा गया।


DeshGaon
धार Published On :
dhar new year police duty

धार। जहां एक और शहर जश्न में डूबा था तो दूसरी तरफ यातायात पुलिस विभाग हुल्लड़ व हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नजर आई। नए साल के आगाज पर जहां लोग जश्न और पार्टियों में मशगूल थे, वहीं सड़क पर पुलिस मुस्तैद नजर आई।

नए साल की आने वाली रात में पुलिस द्वारा धार नगर के कई प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को रोका गया और मशीन से टेस्ट किए गए। शराब के नशे में पाए जाने पर कुछ मामलों में चालानी कार्रवाई की गई तो कुछ लोगों को समझाइश देकर छोड़ा गया।

पुलिस द्वारा मोहन टॉकीज, त्रिमूर्ति, घोड़ा चौपाटी पर चालानी कार्रवाई की गई। सभी जगह एक साथ बड़े पैमाने पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए थे। जहां देर रात वापस लौट रहे संदिग्ध वाहन चालकों को रोककर जांच की गई जिसमें से नशे में पाए गए वाहन चालकों खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

सार्वजनिक चौराहे पर तैनात रही पुलिस –

शहर में नए साल को लेकर पुलिस विभाग द्वारा चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर मुस्तैदी बरतने से शहर में देर रात कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। पुलिस द्वारा पूर्व में योजनाबद्ध तरीके से शहर की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए थे जिसमें पुलिस की सख्ती का असर देखने को मिला।

45 हजार रुपये का चालान वसूली –

नए वर्ष को लेकर यातायात पुलिस द्वारा एक दिन पहले ही योजना बना ली गई थी वहीं यातायात प्रभारी रोहित निक्कम के अनुसार शहर भर में अलग-अलग पॉइंट बनाकर कार्रवाई की गई वही हुड़दंग करने वालों को पकड़कर चालान बनाए गए।

इसमें, बगैर दस्तावेज, तीन सवारी, बगैर नंबर प्लेट, तेज गति में वाहन मॉडिफाइड साइलेंसर सहित अन्य नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने पर पुलिस ने कुल 114 चालान बनाकर 45 हजार 200 रुपये का चालन वसूला।

नियम तोड़ने पर 6 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई के लिए आरटीओ को पत्र भेजेंगे तीन वाहनों को जप्त किया गया है।

यह थी विभाग की तैयारी –

नए साल की रात के लिए पुलिस ने लगाए 20 चेकिंग पॉइंट, 165 सीसीटीवी कैमरों द्वारा शहर पर निगरानी रखी गई। चार मोबाइल पार्टी के साथ बाइक पार्टियां गश्त करती रहीं और ब्रीथ एनालाइजर से होगी वाहन चालकों की जांच की गई। दोनों थानों के प्रभारी बल के साथ कमान संभाली।

हुड़दंग करने वालों पर की कार्रवाई –

नए साल की रात में तेज गति से वाहन चलाने और हुडदंगियों पर कार्रवाई की गई है। 110 से अधिक चालान बनाए गए हैं। 45 हजार रुपये का चालान वसूली किया गया है। विभाग लगातार नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करता है। – रोहित निक्कम, यातायात प्रभारी, धार



Related