मांडू में लगातार बारिश के बीच पहुंचे हजारों सैलानी, नहीं किया कोरोना गाइडलाइन का पालन


पर्यटकों तो हजारों की संख्या में आए लेकिन कोरोना गाइडलाइन का यहां किसी ने पालन नहीं किया। मांडू घूमने आए लोगों में से सीमित लोग ही मास्क लगाकर घूमते दिख रहे थे।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
mandu-mahal

धार। कोरोना काल के बाद विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने पर्यटन नगरी में चार चांद लगा दिए हैं। बारिश के दौरान ऐतिहासिक इमारतों व हरियाली के नजारों को देखने पर्यटकों से रविवार मांडू गुलजार रहा।

रविवार को पूरे दिन मौसम सुहाना रहा। सुबह से ही काले घने बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। रविवार को सैंकड़ों चार पहिया, हजारों दो पहिया व अन्य वाहनों से हजारों लोग यहां पहुंचे।

बारिश के साथ कोहरे को देखने के लिए पर्यटकों का लगा जमावड़ा –

इस मौसम को देखने के लिए पर्यटक यहां खिंचा चला आता है। रविवार सुबह से ही नगर में हल्की बारिश के साथ कोहरे की चादर फैली हुई थी। बारिश के के कारण मौसम में ठंडक रही।

पिछले दिनों तापमान अधिक होने से पर्यटकों की संख्या में भी गिरावट देखी गई थी। मौसम बदलते ही नगर के पिकनिक स्पॉट और स्मारकों पर काफी भीड़ नजर आई।

बाजार में भी चहल-पहल बनी रही। बारिश की बौछारों के बीच स्मारकों की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। बारिश में पर्यटकों ने भींगते हुए भ्रमण किया।

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हुआ पालन –

पर्यटकों तो हजारों की संख्या में आए लेकिन कोरोना गाइडलाइन का यहां किसी ने पालन नहीं किया। मांडू घूमने आए लोगों में से सीमित लोग ही मास्क लगाकर घूमते दिख रहे थे।

ज्यादातर पर्यटक बिना कोरोना गाइडलाइन का पालन किए घूम रहे थे और उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला भी नहीं था। लोगों की ऐसी लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है।



Related