इंदौर को फिर है संक्रमण का खतरा, विशेषज्ञों की सलाह मास्क पहनें, सेनेटाइजर लगाएं


एमजीएम मेडिकल कालेज से जांच के लिए एनसीडीसी दिल्ली भेजे हैं और वहां से प्राप्त रिपोर्ट के बाद ही नए स्ट्रेन को लेकर कुछ कहा जा सकता है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इन्दौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले चार दिन से लगातार कोविड – 19 के मरीजो में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन चार दिनों में कोरोना ने हर रोज 100 के आस – पास मरीज बढ़ाये है।

ऐसे में अब इंदौर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है और कोविड के इलाज के लिए निजी अस्पतालो को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है।

रविवार रात को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में कोरोना के 104 नए केस सामने आए है। जिसके बाद इंदौर में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58860 तक जा पहुंची है वहीं अब तक कोरोना से कुल 931 लोग जान गंवा चुके है।

इंदौर में कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि पिछले 4 दिनों से कोरोना के केसे में वृद्धि देखी जा रही है जिसका प्रमुख कारण कोरोना को लेकर जनता में जागरूकता में कमी है।

शहर के अधिकतर क्षेत्र में लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और न ही सेनेटाइजर का उपयोग ही कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं।

शहर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने का सबसे अहम कारण है। उन्होंने बताया कि तापमान और मौसम में बदलाव के कारण वायरस ग्रोथ कर रहा है और यह मौसम किसी भी तरह के वायरस के फैलाव के बेहतर होता है।

वहीं शहर में कोरोना का नया स्ट्रेन आया है या नहीं यह जानने के लिए संभागायुक्त और कलेक्टर के निर्देश पर 100 सैम्पल एमजीएम मेडिकल कालेज से जांच के लिए एनसीडीसी दिल्ली भेजे हैं और वहां से प्राप्त रिपोर्ट के बाद ही नए स्ट्रेन को लेकर कुछ कहा जा सकता है।

नोडल अधिकारी कोविड – 19 डॉ. अमित मालाकार के मुताबिक बीच में जब कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी हुई थी तो तब से लोग थोड़े बेफिक्र हो चले थे। ऐसे में आम जनता से अपील है कि वे मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

 



Related