‘पठान’ में दीपिका के भगवा कपड़ों का विरोध, गृहमंत्री ने कहा – बिना बदलाव नहीं रिलीज होने देंगे फिल्म


मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करना होगा, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए अथवा नहीं? इस पर फैसला किया जाएगा।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
dr narottam mishra in janapav

महू (इंदौर)। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी पठान रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। पठान का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ।

फिल्म के पहले गाने ‘बेशरम रंग…’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। इसे लेकर ही फिल्म का विरोध हो रहा है जिसकी आंच मध्यप्रदेश तक पहुंच चुकी है।

इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करना होगा, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए अथवा नहीं? इस पर फैसला किया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर जिले के महू पहुंचे। यहां से थोड़ी दूर स्थित जानापाव में भगवान परशुराम की जन्मस्थली के गर्भगृह में उन्होंने अभिषेक कर पूजा-अर्चना की।

इसके बाद पठान फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण के ड्रेसअप को लेकर पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म के गाने में प्रयुक्त की गई वेशभूषा प्रथम दृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, इसलिए मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। वेशभूषा को ठीक करें। अन्यथा मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए? यह विचारणीय प्रश्न होगा।



Related