न्यूज पोर्टल की आड़ में करता था ड्रग तस्करी, इंदौर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार


इंदौर शहर में एमडीएमए ड्रग्स मामले को एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी किसी न्यूज पोर्टल से जुड़ा था और उसी की आड़ में उसने कोरोना लॉकडाउन से लेकर अब तक करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ड्रग्स सप्लाई कर दी।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
shahid-kahn-mdma-drugs

– एमडीएमए ड्रग्स मामले में एक और आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, आरोपी से जुड़े हैं कई गहरे राज।

इंदौर। इंदौर शहर में एमडीएमए ड्रग्स मामले को एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी किसी न्यूज पोर्टल से जुड़ा था और उसी की आड़ में उसने कोरोना लॉकडाउन से लेकर अब तक करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ड्रग्स सप्लाई कर दी।

पकड़े गए आरोपी का नाम शाहिद खान निवासी जूना रिसाला बताया जा रहा है। पुलिस की तफ्तीश में शाहिद का नाम सामने आया था। शाहिद 70 करोड़ रुपये कीमत की एमडीएमए ड्रग मामले से जुड़ा था। पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

70 करोड़ रुपये कीमत की एमडीएमए ड्रग मामले में पूर्व में पकड़ाए आरोपी दिनेश अग्रवाल से रईस और शाहिद के बारे में जानकारी मिली थी। रईस की गिरफ्तारी के बाद शाहिद फरार हो गया था। उसने बहन शाहिना बी के माध्यम से अग्रिम जमानत पेश की थी।

मंगलवार रात आरोपी को उसके घर हुसैनी चौक जूना रिसाला से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक न्यूज पोर्टल चलाता था। लॉकडाउन के दौरान गले में प्रेस कार्ड लेकर घर से निकलता और न्यूज कवरेज करने की आड़ में सदर बाजार, बॉम्बे बाजार, खजराना, आजाद नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में ड्रग के पैकेट सप्लाई करता था।

आरोपी शाहिद अब तक करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की ड्रग बेच चुका है। पुलिस उसके मोबाइल नंबर, बैंक खातों की भी जांच कर रही है। ड्रग सप्लायर वेदप्रकाश व्यास इंदौर में महालक्ष्मी नगर निवासी दिनेश अग्रवाल को एमडीएमए सप्लाई करता था।

दिनेश से मुंबई, गुजरात, राजस्थान के पैडलर्स से एमडीएमए खरीदते थे। शाहिद भी दिनेश के सीधे संपर्क में था और एमडीएमए लेने लगा था। वह मोहम्मद कासिब, जुनैद, ईशान पठान, फैज शेख सहित अन्य स्ट्रीट पैडलर्स को एमडीएमए बेचने लगा था।

पुलिस को शक है कि आरोपी अजमेर व गुजरात में भी ड्रग्स की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के बयानों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है और ज्यादातर आरोपी लॉकडाउन में ही तस्करी शुरू करना कुबूल रहे हैं।

अब पुलिस आरोपी शाहिद से पूछताछ कर रही है कि उसके कनेक्शन किन-किन लोगों से और किन राज्यों में है। इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया की मानें तो एमडीएमए ड्रग्स मामले के पूरे सिंडिकेट को गिरफ्त में लेकर उन पर गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।



Related