इंदौरः सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन छात्रों की एकसाथ निकली शवयात्रा, उमड़ा आंसुओ का सैलाब


जब शवयात्रा निकल रही थी तो पूरा क्षेत्र काफी गमगीन हो गया था और हर आंख में आंसू नजर आ रहे थे। विजयनगर क्षेत्र के मालवीय नगर से सूरज बैरागी, देव बैरागी और छोटू रघुवंशी की शव यात्रा निकली गई।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore-last-rites

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार रात को दिल दहला देने वाले हादसे के सामने आने के बाद मृतकों के परिजन और पहचान वाले गमजदा हैं। सोमवार रात तकरीबन 1.09 मिनट एक खड़े टैंकर में तेज गति से इंदौर आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई जिसके कारण हुए सड़क हादसे में छह छात्रों की जान चली गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद छात्रों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। परिजन छात्रों के शव को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचे। शहर में तीन छात्रों की शवयात्रा एक साथ निकाली गई।

जब शवयात्रा निकल रही थी तो पूरा क्षेत्र काफी गमगीन हो गया था और हर आंख में आंसू नजर आ रहे थे। विजयनगर क्षेत्र के मालवीय नगर से सूरज बैरागी, देव बैरागी और छोटू रघुवंशी की शव यात्रा निकली गई।

देखिये हादसे में मारे गए छात्रों की शवयात्रा का वीडियो – 

वहीं सोनू जाट सरदारपुर का रहने वाला था तो उसके परिजन उसका पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद सरदारपुर अपने गांव लेकर चले गए। इसी के साथ एक युवक सुमित के परिजन कानपुर में एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हैं। जब उन्हें इस पूरे मामले की सूचना लगी तो वहां से निकले हैं और उनके आने के बाद ही उसका दाह संस्कार का कार्यक्रम परिजनों के द्वारा किया जाएगा।

देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा में स्विफ्ट कार देवास से इंदौर की ओर आ रही थी। पेट्रोल पंप के बाहर खड़े टैंकर में पीछे से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सभी छह छात्रों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।

सभी छह छात्रों के शवों को कार से बाहर निकाला गया। सभी कार सवार युवक बायपास पर ढाबे से खाना खाकर घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए, मृतकों में एक सोनू जाट रूस में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा था, वहीं अन्य युवक भी छात्र थे।



Related