इंदौर: 16 दिन में अब तक 99 पॉजिटिव मामले, एक साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव


गुरुवार को 6407 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिनमें से 6388 की रिपोर्ट निगेटिव रही। नए पॉजिटिव को मिलाकर इंदौर में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख 53 हजार 451 हो गई है जिनमें से एक लाख 51 हजार 987 स्वस्थ हो चुके हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं। लगातार दूसरे दिन आठ कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

इश प्रकार से दिसंबर माह के 16 दिन में अब तक 99 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुवार को चार संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन लेकिन, मरीजों की संख्या ज्यादा आने से एक्टिव केस में कोई कमी नहीं आई है।

शहर में फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों के एक्टिव केस की संख्या 71 है और 30 नवंबर से 16 दिसंबर तक एक साल से 16 साल की उम्र के 15 बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में पाए गए हैं।

गुरुवार को 6407 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिनमें से 6388 की रिपोर्ट निगेटिव रही। नए पॉजिटिव को मिलाकर इंदौर में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख 53 हजार 451 हो गई है जिनमें से एक लाख 51 हजार 987 स्वस्थ हो चुके हैं।

जो आठ नए मरीज मिले हैं, मेडिकल टीम उनके घरों पर जाकर उनकी कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री निकालने के साथ उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराएगी। इसके साथ ही उनके परिवार व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

बुधवार को जारी की गई मेडिकल रिपोर्ट में एक साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है जो लिम्बोदी, खंडवा रोड का रहने वाला है। उसे हृदय संबंधी बीमारी को लेकर एक निजी अस्पताल में दिखाया गया था। वहां जांच के पहले उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकला।

इसके बाद उसके माता-पिता व डॉक्टरों के सैंपल भी लिए गए, लेकिन वे जांच में नेगेटिव पाए गए। वह बच्चा कैसे संक्रमित हुआ, उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आई है। उसे फिलहाल घर पर ही आइसोलेट किया गया है।

इंदौर में 15 संक्रमित बच्चों में से 10 को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्‌टी दी जा चुकी है। सभी बच्चे एसिम्प्टिमेटिक हैं। गुरुवार को जो आठ नए पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें राजेंद्र नगर, विजय नगर में दो-दो, भंवरकुआ, पलासिया, महू व सांवेर में एक-एक संक्रमित हैं।



Related