इंदौरः क्राइम ब्रांच ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, अन्तर्राज्यीय गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार


क्राइम ब्रांच ने 29 पिस्टल व 22 देशी कट्टे सहित 14 जिंदा कारतूस बरामद कर अन्तर्राज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को गिफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह में औरंगाबाद, बिहार, बड़वानी, धार व इंदौर के सिकलीगर शामिल हैं।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore-crime-branch

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने शनिवार को अवैध हथियारों का जखीरा बरामद करने के साथ-साथ मामले में पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

क्राइम ब्रांच ने 29 पिस्टल व 22 देशी कट्टे सहित 14 जिंदा कारतूस बरामद कर अन्तर्राज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को गिफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह में औरंगाबाद, बिहार, बड़वानी, धार व इंदौर के सिकलीगर शामिल हैं।

गिरोह में शामिल आरोपी ताला-चाबी बनाने की आड़ में हथियार बनाने व बेचने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपियों ने इंदौर सहित अन्य प्रदेशों में सैंकड़ो हथियार बेचना कबूल किया है।

इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियारों का एक बड़ा जखीरा बेचने के लिए सिकलीगर व अन्य खरीदने वाले एक जगह इकठ्ठा हो रहे हैं।

क्राइम ब्रांच ने खबर मिलते ही तुरंत एक टीम गठित कर पांच आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की। इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।

इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रकाश सिंह, गोविंद उर्फ लाल भाट, पीयूष सिंह, रवि सोलंकी व राजेन्द्र भाटिया हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पकड़े गए पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।



Related