इंदौरः एमडी ड्रग्स मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, सात दिन की रिमांड पर भेजे गए


इंदौर में 70 किलो एमडी ड्रग्स मामले में पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मंदसौर और इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों के तार मुंबई के ड्रग्स सप्लायरों से जुड़े हैं। एक आरोपी मुंबई की जेल में बंद भी रह चुका है।


vinay-yadav विनय यादव
इन्दौर Updated On :

इंदौर। इंदौर में 70 किलो एमडी ड्रग्स मामले में पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मंदसौर और इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों के तार मुंबई के ड्रग्स सप्लायरों से जुड़े हैं। एक आरोपी मुंबई की जेल में बंद भी रह चुका है।

इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों इंदौर में 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। वहीं इनके कई साथियों के नाम भी उजागर हुए थे जो ड्रग्स सप्लाई करने में लिप्त हैं।

वहीं एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, आरोपी वेदप्रकाश व्यास ने पूछताछ में बताया है कि वह मंदसौर, रतलाम, ताल, निंबाहेड़ा, अखेपुरा, प्रतापगढ़ के तस्करों को ड्रग सप्लाई करता था।

कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने मंदसौर के सरदार खान, राईस, तबरेज, अशफाक और कासिम को गिरफ्तार किया। सरदार वर्षों से कोकीन, अफीम, एमडीएमए और चरस की सप्लाई कर रहा है।

इसका संपर्क मुंबई के बड़े तस्करों और अखेपुरा (प्रतापगढ़) के फिरोज लाला, आसिफ लाला, घनश्याम पाटीदार, अब्बू, शोएब से भी है। इस मामले में फिरोज नामक एक तस्कर की भी तलाश पुलिस कर रही है, जिसके लिए इंदौर समेत आसपास के कई इलाकों में छापा मारा जा रहा है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अभी तक अलग-अलग शहरों में करीब 50 किलो ड्रग्स बेच चुके हैं। वहीं इंदौर इसका बड़ा नेटवर्क रहा है। पुलिस ने सभी आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर लिया है ताकि इनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।



Related