पीथमपुर में 33 केवी की लाइन से झुलसा युवक, हज़ारों की आबादी रहती है इस खतरे के नीचे


स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां रोज़गार तो मिलता है लेकिन रहने के लिए कोई अच्छी व्यवस्था नहीं की जाती। ऐसे में लोगों को जहां जगह मिल रही थी वहीं घर बनाते रहे और इन खतरनाक स्थानों पर भी कॉलोनियां बस गईं।


अनवर खान अनवर खान
इन्दौर Published On :

इंदौर। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में हाई वोल्टेज बिजली की लाइन से एक युवक गंभीर रुप से झुलस गया। यह घटना पीथमपु के मैकेनिक नगर की है जहां 33 केवी की लाइन लोगों के घरों के बीच से निकलती है।

शनिवार सुबह हुए इस हादसे में अचानक ही युवक इस लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों और आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह यहां से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यहां से उक्त युवक को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पीड़ित युवक का नाम छोटू पिता बल्लू बताया जाता है जो इलाके की ही एक फैक्ट्री में काम करता था। वार्ड नंबर सात के पार्षद विपुल पटेल के मुताबिक वे कई बार इस परेशानी को खत्म करने के लिये  प्रशासन, नगर पालिका और नगर पालिका से अपील कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है।

इस इलाके में बिजली की लाइनों के कारण पहले भी कई बार घटनाएं हो चुकी हैं और इनमें लोगों की जान भी गई है लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है।

पीथमपुर के सेक्टर एक क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों में हाई वोल्टेज की बिजली की लाइन काफी नीचे से निकलती है। इन कॉलोनियों में हज़ारों की संख्या में लोग रहते हैं और यह इस औद्योगिक क्षेत्र की कुछ सबसे ज्यादा आबादी वाली कॉलोनियां  हैं।

दरअसल यहां लाइन पहले से थी लेकिन आबादी बढ़ती रही और लोगों ने इन लाइन के आसपास घर बना लिये। अब आलम ये है कि बस्तियों में घरों के बीच से ही यह लाइनें निकल रहीं हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां रोज़गार तो मिलता है लेकिन रहने के लिए कोई अच्छी व्यवस्था नहीं की जाती। ऐसे में लोगों को जहां जगह मिल रही थी वहीं घर बनाते रहे और इन खतरनाक स्थानों पर भी कॉलोनियां बस गईं।

इस अव्यवस्था पर प्रशासन ने भी कभी ध्यान नहीं दिया। लोगों के मुताबिक प्रशासन ने न तो उनकी परेशानियां सुनी और न ही किसी को यहां घर बनाने से ही रोका। इसी अनदेशी ने अव्यवस्था को और भी बढ़ा दिया।

पार्षद विपुल पटेल ने बताया कि वे पिछले कुछ वर्षों में लगातार इन लाइनों को यहां से हटाकर व्यवस्थित करने की मांग करते आ रहे हैं और पिछले कुछ समय में उन्होंने एक लाइन को हटाने में सफलता भी पाई है लेकिन अभी भी उनके क्षेत्र में खतरा बना हुआ है जिसे समय रहते दूर करना होगा वर्ना किसी दिन यहां बड़ा हादसा भी हो सकता है।

 



Related