ड्रग्स के जाल में उलझ रहा इंदौर का युवा, क्राइम ब्रांच ने पकड़ी पंद्रह लाख की एमडीएमए


मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई अपने एक मुखबिर से मिली खबर पर की है। जिसने उन्हें बताया कि एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग मैदान में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। जिसके बाद इन्दौर क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंची और घेरा बंदी की।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर।  पिछले कुछ महीनों के दौरान इंदौर की छवि अगर सबसे ज़्यादा बिगड़ी है तो वह ड्रग्स को लेकर है। शहर में पिछले करीब पांच महीनों में कई बार पानी ड्रग्स तस्करी होते पकड़ी जा चुकी है। शहर में सत्तर करोड़ का रुपये की ड्रग्स तस्करी का मामला पहले ही सामने आ चुका है। इन मामलों को लेकर कहना गलत नहीं होगा कि इंदौर का युवा अब ड्रग्स की लत में उलझा हुआ है और ड्रग्स माफिया उन्हें लगातार अपना शिकार बना रहे हैं। शनिवार को फिर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। 

इंदौर पुलिस कीक्राइम ब्रांच ने इस बार पंद्रह लाख रुपये की एमडीएमए ड्रग्स के साथ दो आरोपियो को पकड़ा है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी लंबे समय से इस काम को कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई अपने एक मुखबिर से मिली खबर पर की है। जिसने उन्हें बताया कि एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग मैदान में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। जिसके बाद इन्दौर क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंची और घेरा बंदी की।

इस दौरान यहां से इरफान और अरबाज नाम के दो आरोपियों को पकड़ा गया। इनके पास से 150 ग्राम एमडीएम मिला है। एएसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में 150 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स थी, जिसकी कीमत 15 लाख की है वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी इरफान और अरबाज इन्दौर के ही पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी लंबे समय से ड्रग्स के कारोबार में लिप्त थे। फिलहाल, आरोपी इरफान और अरबाज से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच इन आरोपियों के बारे में और भी जानकारी जुटा रही है।

हालांकि अब तक यह पता नहीं चला है कि कि यह ड्रग्स दोनों आरोपी कहां से लाए थे और किसे देने जा रहे थे।  क्राइम ब्रांच को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपीयो से पूछताछ में और भी कई ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आ सकते हैं।



Related






ताज़ा खबरें