खरगोनः कब्जा हटाने पहुंचे एसडीएम ने कब्जाधारियों को दिया 10 तारीख तक का समय


एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने अनाउंस करते हुए कहा कि प्रशासन ने इस क्षेत्र में करीब चार एकड़ रकबे को चिन्हित किया है, जिस पर कई पक्के मकान, दुकान निर्माण हुए हैं, सभी को हिदायत दी जा रही है कि 10 फरवरी तक वे स्वेच्छा से अपने कब्जे हटा लें अन्यथा इसके बाद प्रशासन कार्रवाई करेगा।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
खरगोन Published On :
khargone-sdm

खरगोन। शहर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम तेज कर दी गई है। लगातार दूसरे दिन भी अमला शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने में जुटा नजर आया। मंगलवार को सहकार नगर में नाले की जमीन से अस्थायी अतिक्रमण हटाया।

इसके बाद छोटी मोहन टॉकिज क्षेत्र में पहुंचे अफसरों ने बसाहट वाले करीब चार एकड़ क्षेत्र को अवैध कब्जा करार देते हुए स्वयं कब्जा हटाने की कार्रवाई को लेकर चेतावनी जारी की है, जो रहवासियों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

एसडीएम सत्येंद्र सिंह, एएसपी नीरज चौरसिया, तहसीलदार आरसी खतेडिया के नेतृत्व में नपा अमले सहित भारी पुलिस बल दोपहर में सहकार नगर पहुंचा। यहां नाले की भूमि पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को सख्ती से हटाया गया।

एसडीएम ने बताया कि सहकार नगर क्षेत्र (काजीपुरा) में राजस्व, नपा व पुलिस विभाग ने आबादी सर्वे क्र.776 से 1355 स्कवेयर क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस स्थान पर तीन लंबे-चौड़े टीन शेड से अतिक्रमण किया गया था।

तहसीलदार आरसी खतेडिया ने बताया कि कार्यवाही में 35 लाख रुपये की लागत वाली भूमि खाली कराई गई है। इसके अलावा नजूल की 713 पर अतिक्रमण वाले क्षेत्र को खाली करने के लिए सात लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, सहकार नगर में बने नाले की जमीन पर करीब 40 बाय 300 फीट से अधिक की लंबी जगह पर अतिक्रमणकर्ताओं ने अस्थायी रूप से सामान रखकर जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे कार्रवाई के दौरान हटाया गया। यहां शासकीय भूमि पर लकड़ी पीठा, टायर, भंगार आदि रखा गया था।

घरेलू सिलेंडर से की जा रही थी गैस वेल्डिंग –

इसके बाद अमला चार बजे छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र पहुंचा। यहां अमले के पहुंचते ही भारी भीड़ जमा हो गई, लोग एक-दूसरे से जानकारी लेते नजर आए। यहां पहुंचे अफसर पहले एक भंगार रखने वाले गोडाउन में पहुंचे, यहां घरेलू सिलेंडर से की जा रही गैस वेल्डिंग कार्य को देखकर एसडीएम ने घरेलू सिलेंडर सहित गैस वेल्डिंग सिलेंडर ठेले सहित जब्त करने के निर्देश दिए, जिसे नपा वाहन के जरिये जब्ती कर लिया गया।

khargone-gas-cylinder-seized

इसके बाद कुछ देर अफसरों ने स्थानीय लोगों से चर्चा की। फिर एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने शासकीय वाहन पर लगे माइक को थामा और अनांउस कर लोगों की उत्सुकता दूर की। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस क्षेत्र में करीब चार एकड़ रकबे को चिन्हित किया है, जिस पर कई पक्के मकान, दुकान निर्माण हुए हैं, सभी को हिदायत दी जा रही है कि 10 फरवरी तक वे स्वेच्छा से अपने कब्जे हटा लें अन्यथा इसके बाद प्रशासन कार्रवाई करेगा।

कागजात हैं तो दिखा सकते हैं –

एसडीएम के अनाउंसमेंट के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। कई कब्जाधारियों ने कहा उनके पास रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण जैसे कागजात हैं, बावजूद इसके अवैध कब्जा कैसे बताया जा सकता है। इस पर एसडीएम ने कहा कि यदि उनके पास कागजात हैं तो वे प्रशासन के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं।

शासकीय भूमि का हो रहा व्यवसायिक उपयोग –

एसडीएम ने बताया छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र में शासकीय भूमि का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, जिन्हें कब्जा हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा नपा द्वारा चावला बिल्डिंग से लेकर तालाब चौक तक के मार्ग की नपती कर नोटिस देने की कार्यवाही की जाएगी।



Related