इंदौरः दस स्थानों पर छापामार कार्रवाई, सवा लाख का लहान व महुआ जब्त


मंगलवार को भी विभाग ने तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में दस स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जिसमें बड़ी मात्र में महुआ, लहान आदि जब्त कर मौके पर ही नष्ट किए गए जिसकी कीमत सवा लाख रुपये से ज्यादा है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गए।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-illegal-liquor

महू। आबकारी विभाग द्वारा तहसील में लगातार अवैध शराब बनाने वालों तथा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी विभाग ने तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में दस स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जिसमें बड़ी मात्र में महुआ, लहान आदि जब्त कर मौके पर ही नष्ट किए गए जिसकी कीमत सवा लाख रुपये से ज्यादा है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गए।

कलेक्टर मनीष सिह एवं उपायुक्त आबकारी संजय तिवारी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के नेतृत्व में मंगलवार को आबकारी विभाग इंदौर, मानपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जिसमें तहसील के ग्राम चोरडिया, यशवंत नगर, जानापाव कुटी व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।

इस कार्रवाई में कुल 10 स्थानों पर छापा मार कर प्रकरण बनाए गए। मंगलवार को की गई कार्यवाही में 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व पांच सौ किलोग्राम महुआ लहान मौके पर मिले। दल ने इनके सैंपल लेकर सभी को मौके पर नष्ट कर दिया।

आबकारी व पुलिस दल को देख कर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों की दो मोटर साइकिलों को भी जब्त किया गया है। हालांकि, छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। जब्त मदिरा, महुआ लहान व सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग सवा लाख रुपये है।

कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनीष राठौर, कैलाश चंद रोईवाल, आकाश निकम, भगवान दास अहिरवार, सुनील मालवीय, थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर व उपनिरीक्षक राजू सिंह चौहान, आबकारी आरक्षक सावन सिसोदिया, ओम प्रकाश राठौर, कमल सिंह तोमर, प्रकाश सोलंकी, विजय देशमुख व मोहित रायकवार का योगदान रहा।



Related