महूः सुबह से लगना शुरू होगी तहसील में कोरोना वैक्सीन, विशेष रूप से सजाया मेवाड़ा अस्पताल


महू तहसील में 88 वाइल की पहली खेप रविवार को आई जिसमें से 880 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र मेवाड़ा अस्पताल में इसका शुभारंभ मंत्री व स्थानीय विधायक उषा ठाकुर करेंगी। इस अस्पताल को विशेष रूप से सजाया गया है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-corona-vaccine

महू। महू तहसील में सोमवार से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारी कर ली है। वहीं, मेवाड़ा अस्पताल को विशेष रूप से सजाया गया है।
महू तहसील में 88 वाइल की पहली खेप रविवार को आई जिसमें से 880 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र मेवाड़ा अस्पताल में इसका शुभारंभ मंत्री व स्थानीय विधायक उषा ठाकुर करेंगी। इस अस्पताल को विशेष रूप से सजाया गया है।

प्रदेश में महू तहसील एकमात्र ऐसी तहसील है जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 3500 से ज्यादा है। हालांकि, इस माह कोरोना संक्रमण का असर काफी कम रहा। सिर्फ दो दिन ही संक्रमितों की संख्या दहाई तक पहुंची।

महू तहसील में भी सोमवार से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। वर्तमान में यह वैक्सीन दो केंद्र महू के शासकीय अस्पताल व मेवाड़ा अस्पताल में लगाई जाएगी। रविवार की दोपहर को वैक्सीन की पहली खेप महू के शासकीय अस्तपाल में आई।

यहां कुल 88 वाइल आए हैं जिसमें कुल 880 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। एक वाइल में दस स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगेगा। एक वाइल खोलने के बाद चार घंटे तक प्रभावशाली रहेगा इसलिए जब तक दस स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं होंगे। तब तक वाइल नहीं खोली जाएगी ताकि नुकसान ना हो।

वैक्सीन लगाने के लिए अस्पताल में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां सुबह नौ बजे पहला वैक्सीन अस्पताल के प्रभारी डॉ. हसंराज वर्मा को लगाया जाएगा। इसके अलावा एक अन्य केंद्र मेवाड़ा अस्पताल में वैक्सीन लगाया जाएगा।

यहां पर्यटन मंत्री व विधायक उषा ठाकुर इसका शुभारंभ करेंगी। इस अस्पताल को विशेष रूप से सजाया गया है। शासकीय अस्पताल में वैक्सीन के आने पर ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. संजय जैन, प्रभारी डॉ. हंसराज वर्मा, डॉ. प्रवीण मिश्रा, अशोक निकम, अशोक बंशीवाल व हेमंत कांबले सहित पूरा स्टाफ मौजूद था।



Related