महूः पंद्रह स्थानों से लाखों की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई


आबकारी विभाग व प्रशासन ने रविवार को भी पंद्रह स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब, महुआ व लहान जब्त कर नष्ट किया।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-illeagal-liquor

महू। बीते कई दिनों से महू तहसील के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग व प्रशासन अवैध शराब बेचने व बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रविवार को भी पंद्रह स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब, महुआ व लहान जब्त कर नष्ट किया गया।

इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश एवं उपायुक्त आबकारी संजय तिवारी व सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के द्वारा दिए गए निर्देशन में आबकारी स्टाफ इंदौर व संभागीय उड़नदस्ता इंदौर की टीमों के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में महू तहसील के ग्राम चोरडिया, सोनारी कुआ व भौंदिया तालाब के पीछे व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी। इस कार्यवाही में 15 स्थानों पर छापों में सात प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत व आठ प्रकरण आबकारी की धारा 34(1) F के तहत दर्ज किये गये।

इस कार्यवाही में 150 लीटर हाथ भट्टी शराब व 8000 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त शराब, महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य बारह लाख पंद्रह हजार रुपये बताई जाती है।

mhow-mahua-lahan

यह कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव मुद्गल के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक मनीष राठौर, कैलाश चंद रोईवाल, विवेक मिश्रा, आकाश निकम, नीलेश नेमा, भगवान दास अहिरवार, राजेश तिवारी व लक्ष्मीकांत रामटेके ने की।

कार्रवाई में आबकारी आरक्षक सावन सिसोदिया, अजय चंद्रवाल, कमल सिंह तोमर, नारायण सिंह बभालकर, जफर अली, प्रकाश सोलंकी, निहाल सिंह बुंदेला, भक्त राज वर्मा, भीम सिंह, एलन बघेल, इंदु ठाकुर, अंकिता जाटव, परमजीत कौर व निशा शेखावत का सराहनीय योगदान रहा।



Related






ताज़ा खबरें