महूः वार्ड आठ के रहवासियों ने समस्याओं के निराकरण कराने पर किया पार्षद का सम्मान


वार्ड संख्या आठ के पासीपुरा क्षेत्र में वर्षों से व्याप्त समस्याओं का स्थायी निराकरण करने पर क्षेत्र के रहवासियों ने जनप्रतिनिधि का एक समारोह में सम्मान किया। इस मौके पर नल-जल योजना का भी शुभारंभ कर पानी की समस्या का स्थायी निराकरण किया गया।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-councilor

महू। वार्ड संख्या आठ के पासीपुरा क्षेत्र में वर्षों से व्याप्त समस्याओं का स्थायी निराकरण करने पर क्षेत्र के रहवासियों ने जनप्रतिनिधि का एक समारोह में सम्मान किया। इस मौके पर नल-जल योजना का भी शुभारंभ कर पानी की समस्या का स्थायी निराकरण किया गया।

नगर के वार्ड क्रमांक 8 के पासीपुरा क्षेत्र के रहवासी वर्षों से अनेक समस्याओं से जूझ रहे थे। इन्हें पानी के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता था, लेकिन अब इस क्षेत्र में मूलभूत सभी समस्याओं का स्थायी निराकरण कर दिया गया।

इस उपलब्धि को लेकर क्षेत्र के रहवासियों ने पार्षद कैलाश दत्त पांडे का कार्यक्रम में अभिनंदन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बोर्ड उपाध्यक्ष अरुणा दत्त पांडे थीं। इनके साथ मंच पर अन्य अतिथि के रूप में विजय नौलखा, राकेश दुबे, शैलेंद्र शुक्ला, डॉ. अनुपम श्रीवास्तव, अशोक दीक्षित एवं प्रमोद दीक्षित, पायल परदेशी एवं हम फउंडेशन महू की अध्यक्ष सजनी कैलोसिया भी मौजूद थीं।

पार्षद कैलाश दत्त पांडे एवं अरुणा दत्त पांडे का वार्ड के रहवासियों ने अभिनंदन कर सम्मान किया व अन्य अतिथियों का शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
इस क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए परिषद द्वारा करीब एक करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की गई, जिसके लिए छावनी परिषद के प्रति रहवासियों ने आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह के बाद नल-जल योजना का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में कालका प्रसाद आर्य, नंदकिशोर बोरासी, कन्हैया लाल बोरासी, हाजी अब्दुल रसीद, सलीम खान, राजेन्द्र कौशल, आनंद चौरसिया, अनिल नरवर, दिनेश सोलंकी, गणेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।



Related