ओंकारेश्वर में 12 से 19 फरवरी तक होगा नर्मदा जन्मोत्सव का आयोजन


सात दिवसीय आयोजन की शुरुआत 12 फरवरी से होगी और मुख्य आयोजन नर्मदा जयंती पर 19 फरवरी को होगा।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
narmada-mahotsav-omkareshwar

खंडवा/ओंकारेश्वर। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में मां नर्मदा जन्मोत्सव का आयोजन 12 से 19 फरवरी तक किया जाएगा। इसका आयोजन जय मां नर्मदा युवा संगठन के तत्वावधान में होगा। सात दिवसीय आयोजन की शुरुआत 12 फरवरी से होगी और मुख्य आयोजन नर्मदा जयंती पर 19 फरवरी को होगा।

जानकारी के मुताबिक, नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सुबह नौ बजे केवलराम घाट पर बने स्थाई मंच पर होगा। यहां पंडित और पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ दोपहर 12 बजे तक धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे। 251 लीटर दूध से मां नर्मदा का जलाभिषेक किया जाएगा और दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक जेपी चौक पर भंडारे का आयोजन होगा।

शाम चार बजे नगर में कलशयात्रा निकाली जाएगी और शाम सात बजे मां नर्मदा की आरती के साथ ही नर्मदा अष्टक और ओंकार पर्वत पर ओम की आकृति में दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे।

इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर मोरटक्का और खेड़ीघाट में भी नर्मदा जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे श्रीदादा दरबार खेड़ीघाट में विभिन्न आयोजन होंगे। बड़ी संख्या में मां नर्मदा के भक्त आश्रमों और नर्मदा तट पर पहुंचकर भंडारा कर प्रसादी स्वरूप हलवे का वितरण करेंगे।

ओंकारेश्वर, मोरटक्का और खेड़ीघाट पर नर्मदा जयंती पर होने वाले आयोजनों की वजह से इंदौर-इच्छापुरा राजमार्ग पर काफी ज्यादा संख्या में वाहनों के आने-जाने के कारण ट्रैफिक जाम के हालात बन जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा नर्मदा जयंती पर राजमार्ग से वाहनों को ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

इंदौर से खंडवा की ओर आने वाले वाहनों को धामनोद होते हुए खरगोन की ओर तथा खंडवा से इंदौर जाने वाले वाहनों को देशगांव से खरगोन की ओर भेजा जाएगा।



Related