जबलपुरः फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे गिरी स्कॉर्पियो, तीन की मौत व दो घायल


इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार पांच में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। इनमें से एक की गंभीर स्थिति देखते हुए सिविल अस्पताल सिहोरा से जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है।


DeshGaon
जबलपुर Updated On :
scorpio-accident

जबलपुर। नेशनल हाइवे संख्या 30 के सिहोरा बायपास पर मझौली लिंक रोड पर रविवार व सोमवार की दरमियानी रात एक स्कॉर्पियो कार ओवरब्रिज से करीब 20 फीट नीचे जाकर सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार पांच में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। इनमें से एक की गंभीर स्थिति देखते हुए सिविल अस्पताल सिहोरा से जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सिहोरा के वार्ड नंबर आठ निवासी रूप सिंह ठाकुर के बेटे जय सिंह ठाकुर को बेटा हुआ था, जिसका चौक समारोह रविवार को आयोजित हुआ। रात को रूप सिंह का बड़ा बेटा शेखर सिंह (27 वर्ष) अपने अन्य मित्र अखिलेश ठाकुर (22 वर्ष), शनि पटेल (20 वर्ष), रिंकू सैनी (28 वर्ष) एवं सोनू गुप्ता (30 वर्ष) के साथ चौक समारोह के बाद रात एक बजे रिश्तेदारों को छोड़कर फोरलाइन से अपने घर के लिए आ रहा था।

जैसे ही उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी मझौली बायपास के ओवरब्रिज लिंक रोड पर पहुंची वैसे ही अनियंत्रित हो गई और लहराते हुए नीचे आ गिरी जिससे शेखर सिंह, अखिलेश ठाकुर और शनि पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिंकू सैनी के दोनों पैर बुरी तरह घायल हो गए। वहीं कार में सवार सोनू गुप्ता को भी चोटें आई।

सोनू गुप्ता ने ही सिहोरा थाने को इस कार दुर्घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल सिहोरा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने शेखर सिंह, अखिलेश ठाकुर और शनि पटेल को मृत घोषित कर दिया जबकि रिंकू सैनी को जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। सोनू गुप्ता को उपचार के बाद घर भेज दिया।

दुर्घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, रात करीब एक बजे एक नीले रंग की स्कॉर्पियो एमपी20सीई8176 अचानक सिहोरा मझौली लिंक रोड पर ओवरब्रिज के किनारे लगी रेलिंग से टकराने लगी और कुछ दूर रगड़ खाने के बाद गाड़ी ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। इसके बाद कार में सवार लोगों की चीख-पुकार मचने लगी। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने मदद की और कार में फंसे लोगों को निकाला उसके उपरांत लोगों ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी।



Related