इंदौरः खजराना इलाके में तालाब में मिट्टी डाल कर रखा था अवैध कब्जा, नगर निगम ने हटाया


अतिक्रमणकारियों ने खजराना थाने के पास ही पुराने तालाब में पहले मलबा और फिर मिट्टी डालकर उसे भर दिया। उसके बाद इस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। जानकारी मिलने के बाद नगर निगम व प्रशासन ने कब्जा करने वालों के निर्माण को तोड़ दिया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
khajrana-area-removel

इंदौर। इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सरकारी जमीनों और तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करते हुए खजराना क्षेत्र की तलैया को अतिक्रमण मुक्त कराया।

अतिक्रमणकारियों ने खजराना थाने के पास ही पुराने तालाब में पहले मलबा और फिर मिट्टी डालकर उसे भर दिया। उसके बाद इस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। जानकारी मिलने के बाद नगर निगम व प्रशासन ने कब्जा करने वालों के निर्माण को तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि खजराना थाने के पास में पुराना तालाब था, लेकिन अब यह तालाब समतल जमीन के रूप में दिख रहा है। क्षेत्र के लोगों ने इस तालाब में पहले मलबा डाला और फिर मिट्टी डालना शुरू कर दिया, जिससे यह तालाब पूरा भर गया और इसका नामोनिशान ही मिट गया।

तालाब पर इस तरह से कब्जा करने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने कब्जा करने वालों को नोटिस जारी कर खुद से ही कब्जे को हटा लेने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने निगम की इस चेतावनी को अनसुना कर दिया।

इसके बाद ही शुक्रवार को नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह और उपायुक्त लता अग्रवाल निगम की रिमूवल टीम के साथ खजराना क्षेत्र पहुंचे और सुबह आठ बजे उनके कब्जों व निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया।

विनय नगर कॉलोनी के क्षेत्र में हुए इन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए निगम ने बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया। इस दौरान थोड़ा बहुत हंगामा हुआ लेकिन पुलिस बल की व्यवस्था होने के कारण तुरंत ही शांत भी हो गया।



Related