यात्री ही तय कर पाएंगे हैरिटेज ट्रेन का कार्यक्रम


हफ्ते में 2 दिन चलती है हैरिटेज ट्रेन, यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर भी हो रहा है विचार


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
Heritage Train, Mhow Image: Deshgaon Media Foundation
हैरिटेज ट्रेन, महू तस्वीरः देशगांव मीडिया फाउंडेशन


महू में पातालपानी से कला कुंड के बीच चलने वाले हेरिटेज ट्रेन को सप्ताह में अब दो के बजाय तीन दिन चलाया जाएगा लेकिन अगर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो इस कार्यक्रम में बदलाव कर पातालपानी रेलवे स्टेशन के भी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।

यह बात पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर अशोक कुमार मिश्रा ने कहीं, अशोक कुमार मिश्रा शनिवार को पातालपानी स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

रेलवे अधिकारियों ने पातालपानी पर देखीं व्यवस्थाएं

शनिवार की दोपहर सड़क या मार्ग से पातालपानी पहुंचे जहां से हैरिटेज ट्रेन से कलाकुंड के लिए रवाना हुए इसके पूर्व उन्होंने अधिकारियों के साथ पातालपानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यहां रेलवे विभाग द्वारा दी गई सुविधाओं का जायजा लेते हुए पातालपानी के झरने को निहारा।

यहां पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि महू से खंडवा के बीच रेलवे विभाग द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं तथा नई सुविधा दी जा रही हैं जिनका वे निरीक्षण करेंगे।

मिश्रा ने कहा कि हेरिटेज ट्रेन को वर्तमान में सप्ताह में 2 दिन चलाया जा रहा है लेकिन अगर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो इसे सप्ताह में 3 दिन भी चलाए जाने पर विचार किया जा सकता है इसके अलावा पातालपानी रेलवे स्टेशन पर अधिक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी।

पातालपानी रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय निकाय से चर्चा की जा चुकी है पक्की सड़क जल्दी ही बनाई जाएगी ताकि यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो। मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में पर्यटन विभाग से भी चर्चा करने के बाद  कोई  योजना बनाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे जिससे दोनों ही विभागों को लाभ हो।

कालाकुंड में रात्रि रुकने की व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर भी विचार किया जाएगा बशर्ते विभाग को नुकसान ना हो। मिश्रा ने हेरिटेज ट्रेन के विशेष कोच का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को भी देखा। इस दौरान कई दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे।



Related