पीईबी की परीक्षा में कृषि कॉलेज के छात्रों ने लगाया घोटाले का आरोप, तिलकनगर थाने को सौंपा ज्ञापन


प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग की थी कि इस पूरे घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कर सरकार दोषियों के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई करे और ईमानदारी व मेहनत से परीक्षा देने वालों को उसका फल मिले।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
agriculture-college-students

इंदौर। मध्यप्रदेश में कृषि विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिये पीईबी द्वारा ली गई परीक्षा का विरोध समूचे मध्यप्रदेश में कृषि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा किया जा रहा है।

स्टूडेंट्स को पीईबी द्वारा ली गई परीक्षा पर शंका हो रही है और उनकी यह शंका उस समय और बढ़ गई जब इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए और सामने आया कि परीक्षा में टॉप 10 स्थान पाने वाले छात्र एक ही कॉलेज में पढ़ने वाले उम्मीदवारों के हैं।

इंदौर में बुधवार को कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने पहले तो कॉलेज के बाहर पीईबी की परीक्षा का विरोध किया और उसके बाद तिलकनगर थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग की थी कि इस पूरे घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कर सरकार दोषियों के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई करे और ईमानदारी व मेहनत से परीक्षा देने वालों को उसका फल मिले।

परीक्षा में घोटाले की आशंका को लेकर मामला पहले ही तूल पकड़ चुका है, लिहाजा छात्रों ने तिलकनगर थाने को एक शिकायती ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

इंदौर में कृषि छात्रों के संगठन की अगुआई कर रहे राधे जाट ने कहा कि हमने तिलकनगर पुलिस को शिकायती ज्ञापन दिया है ताकि जल्द से जल्द इस मामले की जांच शुरू हो सके। साथ ही साथ प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री की चुप्पी के बाद अब उन्हें जगाने के लिए इंदौर कृषि महाविद्यालय से लेकर भंवरकुंआ तक कैंडल मार्च निकाला जा रहा है।



Related