कांवड़ यात्रा के धार्मिक माहौल में भाजपा नेताओं ने की समान नागरिक संहिता और लाड़ली बहना योजना का प्रचार


नेता कहते रहे कि राजनीति से कोई लेना देना नहीं लेकिन धर्म की कावण राजनीति से दूर नहीं कर पाए


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर के नेतृत्व में सावन के पहले सोमवार पर विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा के नेताओं ने अपनी सरकार की योजनाओं का प्रचार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां लाड़ली बहना योजना के विज्ञापन दिखाकर बड़े नेताओं की नजरों में अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश थी ही समान नागरिक संहिता के बारे में लोगों में एक राय बनाने का भी प्रयास था। ज़ाहिर है पार्टी का यह एजेंडा लेकर आगे चलना नेताओं के लिए इस समय सबसे जरुरी लगा। यह सब हो रहा था लेकिन भाजपा के नेता कह रहे थे कि उनके इस कार्यक्रम का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।

सावन के पहले सोमवार शहर में धार्मिक और राजनीतिक माहौल तैयार हो रहा है। भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ-साथ कावड़ यात्रा का भी आयोजन किया जा रहा है। राजनेता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पहले सोमवार को सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही इसमें मुख्य रूप से चक्की वाले महादेव मंदिर पर सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतार थी।

मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार और इंदौर के जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर

सावन माह के पहले सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर के नेतृत्व में कावड़ यात्रा लगातार 15 वर्षों से निकाली जा रही है कावड़ यात्रा दोपहर 12 शहर में प्रवेश किया। जिसका 20 से अधिक मंच से स्वागत सम्मान किया गया। इस कावड़ यात्रा में हनुमान व शिव बने युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे। ड्रीमलैंड चौराहे पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने वैभव पवार ने कावड़ यात्रा का स्वागत किया तथा जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर का सम्मान किया।

कावण के दौरान कुछ यूं हो रहा था भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार

जहां भाजपा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की बढ़ चढ़ कर बात हो रही थी वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार ने कहा कि धार्मिक यात्रा का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं। हमारे जिला अध्यक्ष का आयोजन किया है उनके स्वागत सत्कार के लिए मै यहां आया हूं।

पवार ने कहा कि सीधी में हुई घटना को कांग्रेस बेवजह तूल दे रही है। आदिवासी समाज आज भी भाजपा में विश्वास करता है। विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा के टिकीट कोटे के संबंध में उन्होंने कहा कि भाजपा की निर्णायक समिति जो आदेश देगी हम वही करेंगे। हम भाजपा के लिए काम करते हैं।

जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि राजनीति और धर्म दोनों अलग-अलग है ।हम पिछले 15 सालों से यात्रा का आयोजन कर रहे हैं इसका चुनव से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जो आदेश देंगे हम वह करेंगे।



Related