65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में राजाजी शूटिंग क्लब महू ने किया बेहतरीन प्रदर्शन


क्लब के 18 निशानेबाजों ने भाग लिया था और 14 निशानेबाजों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। अब इन्हें अगले वर्ष क्वालीफाइंग राउंड में भाग लिये बिना राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने की पात्रता मिल गयी है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
mhow shooters

महू (इंदौर)। राजाजी शूटिंग क्लब महू के शूटरों ने नवंबर 19 से 12 दिसंबर 2022 तक भोपाल और तिरुवनंतपुरम में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

क्लब के निर्देशक कर्नल सुशील कुमार (से नि) ने बताया कि राजाजी शूटिंग क्लब के 18 निशानेबाजों ने भाग लिया था और 14 निशानेबाजों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। अब इन्हें अगले वर्ष क्वालीफाइंग राउंड में भाग लिये बिना राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने की पात्रता मिल गयी है।

10 मीटर पिस्टल में अवनीश गिरी गोस्वामी, परम यादव, रिदम अग्रवाल, लक्ष्य कुमार, सुनील निनामा, रुद्र शर्मा, कहकशा खान, तनिशा पाटीदार, गरिमा मित्रा, महज़बी खान ने क्वालीफाई करके पात्रता पाई है।

10 मीटर राइफल में दुष्यंत कुमार, हर्षित पाटीदार, बिलाल खान और के एस संजना ने क्वालीफाई करके पात्रता पाई है।

पाँच निशानेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय चयन ट्रायल के लिए पात्रता प्राप्त की है | इनके नाम हैं अवनीश गिरी गोस्वामी, हर्षित पाटीदार, कहकशा खान, तनीषा पाटीदार और गरिमा मित्रा।

चीफ कोच, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एवम क्लब की संस्थापिका ले कर्नल सरोजा कुमारी जे, सेना मेडल (से नि) ने विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए और अधिक ऊँचाइयों को छूने के लिये प्रोत्साहित किया है।



Related