सेना के गोला बारूद की तलाश में तीसरे दिन भी हुई तलाशी, तीन जिलों की पुलिस ने लिया भाग


कार्रवाई के बाद ग्राम बेरछा में एक भय का माहौल था। कई घरों के लोग ताले लगाकर अन्य स्थानों पर चले गए।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

इंदौर। बेरछा गांव में तीन दिन पहले हुई घटना के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सेना की फायरिंग रेंज से उठाकर लाए गए गोला बारूद की तलाश में बेरछा गांव में तीसरे दिन भी हर घर सघन तलाशी ली गई।  इस दौरान एक बम मिला जिसे सेना के अधिकारियों ने निष्क्रिय कर दिया।

ग्राम बेरछा में हुए विवाद के बाद लगातार पुलिस घरों व आसपास के ग्रामों के सर्चिंग कर रही है। जिसके तहत उसे खासी सफलता भी मिली है बुधवार को एक बार फिर प्रशासन ने ग्राम बेरछा के हर घर खेत खलिहान व सूने मैदानों में सघन तलाशी की।

 

इस अभियान में पुलिस को एक जिंदा बम मिला था जिसे सेना को दे दिया गया, सेना ने उक्त बम को निष्क्रिय कर दिया है। महू के एसडीओपी दिलीप चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत बुधवार को ग्राम बेरछा के हर घर की तलाशी ली गई तथा यहां रहने वाले हर नागरिक का पता मोबाइल नंबर दर्ज किया गया। जिन  लोगों द्वारा पूर्व में बम रखना पाया गया था उन्हें भी सख्त हिदायत दी गई है कि सेना के क्षेत्र में न जाएं। एसडीओपी चौधरी ने बताया कि बुधवार को हुई तलाशी में रतलाम, उज्जैन और खरगोन की पुलिस ने भी भाग लिया। इस दौरान खोजी कुत्ता भी टीम के साथ था। इससे पहले मंगलवार को भी इलाके में तलाशी ली गई थी और बड़े पैमाने पर बम बरामद किए गए थे।

बुधवार को कार्रवाई के बाद ग्राम बेरछा में एक भय का माहौल था। कई घरों के लोग ताले लगाकर अन्य स्थानों पर चले गए। जिनकी भी जानकारी पुलिस ने जुटाई है और उनसे संपर्क किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सेना की ओर से फायरिंग रेंज के पास बसे इस गांव अधिकांश लोग सेना के अभ्यास के दौरान छोड़े गए बम व जिंदा बम उठा कर ले जाते हैं। इससे पहले कई बार क्षेत्र में इस तरह के बम से विस्फोट हो चुके हैं।



Related