इंदौर में भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार के खड़े टैंकर में घुसने से छह छात्रों की मौत


कार एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े टैंकर में पीछे से जा घुसी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। सोमवार रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चंदा के पास तेज रफ्तार कार खड़े टैंकर में जा टकराई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार छह छात्रों की मौत हो गई। वहीं पुलिस और आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला।

घटना देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा तेज रफ़्तार से देवास से इंदौर की ओर आ रही स्विफ्ट कार MP-09-WC-4736 भीषण हादसे का शिकार हो गई।

कार एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े टैंकर में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार छह छात्रों की मौत हो गई है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया।

 

चार छात्रों ने तो घटनास्थल पर ही दम तोड़ तोड़ दिया वहीं दो को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें भी नहीं बचाया जा सका।

बताया जा रहा है कि सभी कार सवार युवक बायपास पर ढाबे से खाना खाकर घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए मृतकों में सोनू जाट एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। वहीं अन्य युवक भी छात्र है।

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि से पंप के ऑफिस में थे और आवाज़ इतनी तेज आई कि उसे लगा कि किसी गाड़ी टायर फट गया हो।

वहीं एक अन्य कर्मी राजकुमार माहोरे ने बताया कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

सड़क दुर्घटना में मरने वालों मे ऋषि पिता अजय पंवार पिता निवासी भाग्यश्री कालोनी, सुरज बैरागी निवासी मालवीय नगर, छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर, सोनू जाट पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर, सुमित पिता अमरसिंह निवासी भाग्यश्री कॉलोनी, गोलू पिता बिष्णु बैरागी शामिल है।

ख़बर मिलते ही एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।



Related