सट्टा खिलाने वालों से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल, एएसआई हुआ निलंबित


एएसआई का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह सट्टा खिलाने वाले से पैसे लेते हुए दिख रहा है। जब यह वायरल वीडियो एसपी अजय सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपी एएसआई को शुक्रवार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Updated On :
gadarwara asi suspended

नरसिंहपुर। डिजिटल तकनीक बहुत बार आम लोगों के लिए मनोरंजन के साथ समाज में गलत काम कर रहे लोगों को पकड़वाने का भी उम्दा हथियार साबित हो रहा है। गाडरवारा थाने में पदस्थ एक एएसआई शमशेर खान का वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि उसे निलंबित होना पड़ा।

दरअसल मामला यह है कि एएसआई का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह सट्टा खिलाने वाले से पैसे लेते हुए दिख रहा है।

जब यह वायरल वीडियो एसपी अजय सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपी एएसआई को शुक्रवार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।

एएसआई शमशेर खान को पुलिस लाइन नरसिंहपुर में आमद देने के आदेश दिए गए हैं। निलंबन अवधि में एएसआई शमशेर खान को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

एसपी अजय सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि

अपराध करने वाला चाहे उनके विभाग का ही क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

आपको बता दें कि जिले में इस समय जुआ, सट्टा, अवैध शराब और वारंटियों की धरपकड़ के लिए एसपी अजय सिंह ने विशेष अभियान चलाया हुआ है।

निलंबित एएसआई के कथित लेन-देन और सटोरियों से उनके संपर्कों की जांच का जिम्मा एसपी ने गाडरवारा एसडीओपी मोहंती मरावी को सौंपा है।



Related