गाडरवाराः घर की दीवार में ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, अंदर खेल रहे तीन बच्चों की मौत


शासन ने मृत बच्चों के परिवार को पचास-पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। गाड़रवारा की विधायक सुनीता पटेल ने मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चों के परिवारों के लिए पांच-पांच हज़ार की नकद आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई है।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Updated On :

नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के पलोहाबड़ा थाना के धौखेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसे के समय बच्चे अपने घर में ही अंदर खेल रहे थे और इसी दौरान बाहर सड़क से आते हुए एक ट्रैक्टर ने घर की दीवार में टक्कर मार दी जिससे दीवार गिर गई और बच्चे इसके नीचे दब गए। स्थानीय प्रशासन ने बताया है शासन ने मृत बच्चों के परिवार को पचास-पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

मृतक बच्चों में बारह वर्षीय प्रशांत पिता करोड़ी धानक, बारह वर्षीय सूरज पिता मुन्नी लाल और नौ वर्षीय करण पिता फूल सिंह धानक हैं। हादसे में सात वर्षीय अनुज पिता राजेंद्र नाम का एक अन्य बच्चा घायल हुआ है। गाडरवारा थाना प्रभारी अजय सनकत के मुताबिक हादसा रविवार रात करीब सात बजे हुआ। जिस ट्रैक्टर ने टक्कर मारी उसके मालिक का नाम मुल्लु धानक है। जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

रात को मलवा हटाया गया था लेकिन शुरुआत में बच्चों के बारे में पता नहीं चला था और कुछ देर मलवे में से बच्चों के शव निकले। जिसके बाद परिवार और गांव में मातम छा गया। दूरस्थ गांव होने के चलते पुलिस को इस बारे में काफी देर से जानकारी मिली। मृत बच्चे धानक परिवार के बताए जाते हैं। बच्चों के शव मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गाड़रवारा के सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया।

गाडरवारा की विधायक सुनीता पटेल ने मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चों के परिवारों के लिए पांच-पांच हज़ार की नकद आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई है।  मृतक बच्चों के परिवार की हालत खराब है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Related