राष्ट्रपति कोविंद का जबलपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत, राज्यपाल व सीएम ने की आगवानी


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शनिवार को जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति दो दिवसीय प्रवास पर भारतीय वायुसेना के विमान से शनिवार की सुबह करीब 9.40 बजे डुमना पहुंचे।


DeshGaon
जबलपुर Updated On :
president-kovind-in-jabalpur

जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शनिवार को जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति दो दिवसीय प्रवास पर भारतीय वायुसेना के विमान से शनिवार की सुबह करीब 9.40 बजे डुमना पहुंचे।

डुमना विमानतल पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की तथा उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति कोविंद का डुमना विमानतल पर स्वागत करने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मोहम्मद रफीक, प्रदेश के आयुष एवं जलसंसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर प्रिंसिपल बेंच के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर बेंच के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस शील नागू, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर बेंच के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस सुजॉय पाल, जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, लखन घनघोरिया एवं विनय सक्सेना, प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, कॉलेज ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट जबलपुर के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर तथा पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी विमानतल पर उपस्थित थे।

राष्ट्रपति कोविंद ने सभी से परिचय प्राप्त किया और इसके बाद राष्ट्रपति डुमना विमानतल से सीधे सर्किट हाउस के लिये रवाना हो गये।



Related